October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार में जल्द बजेगा चुनावी बिगुल

बिहार विधानसभा चुनाव
  • चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि तीन साल से अधिक समय से एक ही जिले में पदस्थापित अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए

Khabari Chiraiya Desk : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अब कभी भी हो सकती है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार और शीर्ष अधिकारियों को पत्र भेजकर बड़े पैमाने पर तबादले के आदेश दिए हैं। आयोग ने साफ किया है कि चुनाव ड्यूटी से जुड़े कोई भी अधिकारी अपने गृह जिले में पदस्थापित नहीं रहेंगे और तीन साल से अधिक समय से एक ही जिले में जमे अफसरों को तुरंत हटा दिया जाए।

किन-किन अधिकारियों पर गिरेगी गाज

आयोग के आदेश में जिलाधिकारी (डीएम), डीडीसी, बीडीओ, सीओ, जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, राज्य सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट, एसएसपी, एसपी, एडिशनल एसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर जैसे अधिकारी शामिल हैं। इन सभी का स्थानांतरण छह अक्टूबर से पहले सुनिश्चित करने को कहा गया है।

किसे भेजी गई चिट्ठी

आयोग का पत्र बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी अपर मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, प्रधान सचिवों, सचिवों और सभी विभागाध्यक्षों को भेजा गया है। चुनाव आयोग की नीति है कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लंबे समय से पदस्थापित अधिकारियों को हटा दिया जाए और गृह जिले में किसी को चुनाव ड्यूटी न दी जाए।

चुनावी तैयारी के संकेत

चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से साफ है कि चुनावी शंखनाद जल्द होने वाला है। जैसे ही तबादले की प्रक्रिया पूरी होगी, बिहार में आचार संहिता लागू होने की संभावना है। इसके साथ ही राज्य में चुनावी हलचल और राजनीतिक गतिविधियां और तेज हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें… पीएम मोदी बोले टैक्स का बोझ और घटेगा

यह भी पढ़ें…  पटना मेट्रो की पहली सवारी सितंबर के अंत से शुरू

यह भी पढ़ें… कृत्रिम बारिश से दिल्ली को मिलेगी जहरीली हवा से राहत

यह भी पढ़ें… एसकेएमसीएच में बिचौलियों का बढ़ता साम्राज्य

यह भी पढ़ें… पटना के सदाक़त आश्रम में CWC की बैठक से कांग्रेस ने भरी हुंकार

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!