October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एसकेएमसीएच में बिचौलियों का बढ़ता साम्राज्य

SKMCH अस्पताल
  • बिचौलिये मरीजों को गुमराह कर निजी अस्पताल भेज रहे हैं, अनावश्यक दवाएं लिखवा रहे हैं और गरीब मरीजों की जेब से हजारों रुपये निकलवा रहे हैं

Khabari Chiraiya Desk मुजफ्फरपुर : सरकारी अस्पतालों का मकसद लोगों को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, लेकिन जब इन्हीं अस्पतालों में मरीज ठगी का शिकार होने लगें तो यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि जन-स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। मुजफ्फरपुर का श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) हाल के दिनों में ऐसे मामलों से सुर्खियों में है, जहां बिचौलिये खुलेआम मरीजों को ठग रहे हैं और सरकारी अस्पताल की साख को धूमिल कर रहे हैं।

मुख्य अस्पताल होने के बावजूद यहां की तस्वीर चिंताजनक है। वार्ड और ओपीडी में बिचौलियों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि मरीज का पहला सामना डॉक्टर से नहीं, इन्हीं दलालों से होता है। ये लोग मरीज को डराकर या झूठी जानकारी देकर उसे निजी अस्पताल भेजने का लालच देते हैं। कई मामलों में मरीज को अनावश्यक दवाएं लिखवाई जाती हैं और उसकी जेब से हजारों रुपये निकलवा लिए जाते हैं।

हाल की घटनाओं ने इस भय को और गहरा कर दिया है। औराई की सावित्री देवी को 2380 रुपये की दवाएं खरीदवाई गईं जबकि उनकी जरूरत नहीं थी। शिवहर के दुर्घटना पीड़ित शिवजी कुमार को एसकेएमसीएच से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। यह केवल isolated घटनाएं नहीं, बल्कि संगठित गिरोह का संकेत हैं जो अस्पताल की चौखट पर ही मरीजों का शोषण कर रहे हैं।

सवाल यह है कि गार्ड और सीसीटीवी होने के बावजूद बिचौलिये कैसे वार्डों में घुसते हैं? क्या किसी पर कार्रवाई हुई? क्या किसी को ब्लैकलिस्ट किया गया? जवाब लगभग हर बार नकारात्मक ही मिलता है।

अगर यह सिलसिला नहीं रुका तो सरकारी अस्पतालों से लोगों का भरोसा खत्म हो जाएगा। अब समय है कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मिलकर अभियान चलाएं। बिचौलियों को परिसर से बाहर किया जाए, संदिग्ध लोगों की पहचान कर कार्रवाई हो और हर वार्ड में निगरानी बढ़ाई जाए।

एसकेएमसीएच को दलाली और ठगी का अड्डा नहीं बनने देना चाहिए। यह संस्थान प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र का चेहरा है। यहां की पारदर्शिता, सुरक्षा और विश्वसनीयता बहाल करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें… वसंत कुंज आश्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ का खुलासा, प्रबंधक फरार

यह भी पढ़ें… पटना के सदाक़त आश्रम में CWC की बैठक से कांग्रेस ने भरी हुंकार

यह भी पढ़ें… एनडीए का चुनावी बिगुल, ‘भूलिएगा नहीं, हम सब लोगों के लिए काम किए हैं’

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!