October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार की 75 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात, 7500 करोड़ सीधे खातों में

  • नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिलाओं को दस-दस हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की

Khabari Chiraiya Desk : बिहार की 75 लाख महिलाओं के लिए शुक्रवार का दिन उम्मीद और सशक्तिकरण का संदेश लेकर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार सृजन योजना के तहत 7500 करोड़ रुपये की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजी। प्रत्येक महिला को दस-दस हजार रुपये का यह आर्थिक सहयोग रोजगार शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जीविका से जुड़ी एक करोड़ से अधिक महिलाओं को संबोधित किया और कहा कि बिहार की माताओं-बहनों ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया है। उन्होंने याद दिलाया कि जब सड़कें टूटी-फूटी थीं और पुल-पुलिया नहीं बनते थे, तब गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल ले जाना चुनौती बन जाता था। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने दिन-रात काम कर ऐसे हालात को बदला और आज बिहार विकास की नई राह पर है।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद के शासन में बिहार में डर और अपराध का बोलबाला था। गरीब से लेकर अफसर तक कोई सुरक्षित नहीं था। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बिहार को फिर कभी उस अंधेरे दौर में न जाने दें। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक मदद नहीं बल्कि एक नए बिहार के निर्माण की दिशा में कदम है।

प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाना और घर-घर रसोई गैस पहुंचाना उनके शासन की बड़ी उपलब्धि रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पोषणयुक्त उसना चावल उपलब्ध कराया गया ताकि परिवारों को बेहतर भोजन मिल सके। उन्होंने कहा कि यह पहल बिहार में महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़ें… बिहार में हर विधानसभा सीट से खड़े होंगे ‘गौ-रक्षक’

यह भी पढ़ें… देवरिया : एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी बनीं कंपोजिट विद्यालय पगरा की छात्रा खुशी विश्वकर्मा

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!