ओडिशा को 60,000 करोड़ की सौगात, गरीबों के लिए 50,000 नए घरों की मंजूरी

ओडिशा के झारसुगुड़ा से पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, आठ आईआईटी का विस्तार और MERITE योजना से तकनीकी शिक्षा में बड़ा निवेश
Khabari Chiraiya Desk : ओडिशा के झारसुगुड़ा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम सिर्फ ओडिशा ही नहीं, पूरे देश के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, क्योंकि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, रेलवे, औद्योगिक गलियारे और दूरसंचार के बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर ओडिशा के लोगों को विकास की नई गति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम की सौगात दी।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी घोषणा बीएसएनएल के स्वदेशी 4G नेटवर्क की थी। प्रधानमंत्री ने लगभग 97,500 मोबाइल टावर राष्ट्र को समर्पित किए, जिनमें से 92,600 बीएसएनएल के टावर हैं। ये टावर देश के 26,700 से अधिक असंबद्ध गांवों को जोड़ेगा और 20 लाख नए ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा देंगे। मोदी ने गर्व से कहा कि भारत अब उन चुनिंदा पांच देशों में शामिल है जो पूरी तरह स्वदेशी 4G तकनीक के साथ सेवा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ये टावर 5G सेवाओं के लिए भी तैयार हैं।
प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें संबलपुर-सरला रेल फ्लाईओवर, कोरापुट-बैगुडा लाइन का दोहरीकरण और मनाबार-कोरापुट-गोरपुर लाइन का राष्ट्र को समर्पण शामिल है। इसके साथ ही बरहामपुर-उधना अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में 11,000 करोड़ रुपये की लागत से आठ आईआईटी का विस्तार और MERITE योजना की शुरुआत की गई। अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्रों के लिए सीटें बढ़ेंगी और अनुसंधान पार्क स्थापित होंगे। ओडिशा कौशल विकास परियोजना के दूसरे चरण में संबलपुर और बरहामपुर में विश्व कौशल केंद्र स्थापित होंगे, 25 आईटीआई को उत्कृष्टता केंद्रों में बदला जाएगा और आधुनिक प्रिसिजन इंजीनियरिंग बिल्डिंग बनेगी।
अंत्योदय गृह योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 50,000 परिवारों को नए घरों की मंजूरी दी और ओडिशा के आदिवासी परिवारों के लिए 40,000 घरों को मंजूरी दी। मोदी ने कहा कि चार करोड़ से अधिक पक्के घर पहले ही देशभर में बन चुके हैं और यह योजना आने वाली पीढ़ियों का भी जीवन बदलेगी।
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि ओडिशा में दो नई सेमीकंडक्टर इकाइयां स्थापित होंगी और एक सेमीकंडक्टर पार्क भी बनेगा। पारादीप से झारसुगुड़ा तक औद्योगिक गलियारा विकसित करने की योजना है। साथ ही, भारत में जहाज़ निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 70,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई, जिससे अनुमानित 4.5 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित होगा और लाखों रोजगार सृजित होंगे।
मोदी ने बताया कि नए जीएसटी सुधारों से रसोई खर्च में बड़ी बचत हो रही है और किसानों के लिए ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर टैक्स घटाया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं और बेटियां उनकी सरकार की प्राथमिकता में हैं और “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत देशभर में आठ लाख स्वास्थ्य शिविरों में तीन करोड़ महिलाओं की जांच हो चुकी है।
यह भी पढ़ें… आज सितारों का खेल बदल सकता है आपका दिन
यह भी पढ़ें… देश भर में शुरू हुई BSNL 4G सेवा, प्रधानमंत्री मोदी ने किया लॉन्च
यह भी पढ़ें… अंडमान सागर में मिला गैस का खजाना, भारत की ऊर्जा सुरक्षा को नई ताकत
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
