October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

राजनीति : बिहार चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर सियासी हलचल तेज

  •  बिहार राजनीति : एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों खेमों में बढ़ी बेचैनी, तारीखों के ऐलान के बाद ही औपचारिक बातचीत की तैयारी

Khabari Chiraiya Desk : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य की राजनीति गरमा गई है। सत्तारूढ़ एनडीए हो या विपक्षी इंडिया गठबंधन (INDIA bloc), दोनों ही खेमों में सहयोगी दल सीट बंटवारे को लेकर दबाव बनाने में जुट गए हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, सीटों पर औपचारिक बातचीत चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद ही शुरू होगी। नवरात्रि समाप्त होते ही कभी भी आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।

एनडीए सहयोगियों की बढ़ी सक्रियता

एनडीए के छोटे सहयोगी दल अपनी मांगें खुले मंच और सोशल मीडिया पर रख रहे हैं। एलजेपी (रामविलास) के नेता अरुण भारती लगातार सम्मानजनक हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं और भाजपा-जदयू पर दबाव बढ़ा रहे हैं। हम (से.) प्रमुख जीतन राम मांझी भी सार्वजनिक रूप से अपनी अपेक्षाओं का इजहार कर चुके हैं। इसी बीच एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान और आरएलपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की दिल्ली में मुलाकात हुई, जहां दोनों नेताओं ने मगध और शाहाबाद क्षेत्रों में पर्याप्त सीटें देने की इच्छा जताई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बिहार दौरे ने भी सियासी हलचल बढ़ा दी है। शाह ने कई रैलियां कीं और साफ कहा कि दुर्गा पूजा के तुरंत बाद एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा।

इंडिया गठबंधन में भी खींचतान

विपक्षी INDIA गठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है। कांग्रेस ने आरजेडी से सीटों के बंटवारे पर जल्द समझौते की मांग की है। सीपीआई (एमएल) जो 2020 विधानसभा चुनाव में 19 सीटों पर लड़ी थी और 12 पर जीती थी, इस बार और ज्यादा सीटों की मांग कर रही है। 2024 लोकसभा चुनाव में उसे दो सीटें मिली थीं। वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया है कि अगर महागठबंधन सत्ता में आता है तो उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
आरजेडी सूत्रों का कहना है कि INDIA गठबंधन में औपचारिक बैठक और सीटों का फाइनल बंटवारा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही होगा।

चुनावी शोर के बीच बढ़ती सियासी गर्मी

बिहार में हर पार्टी अपने-अपने सहयोगियों को साधने में लगी है। एनडीए जहां छोटे सहयोगियों को साधने और भाजपा-जदयू के बीच तालमेल मजबूत करने की कोशिश में है, वहीं INDIA गठबंधन के भीतर भी तालमेल बनाना बड़ी चुनौती बन गया है। सभी की नजरें अब चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर हैं, जिसके बाद सीट बंटवारे की राजनीति खुलकर सामने आएगी।

यह भी पढ़ें… मन की बात @ पीएम मोदी ने दिया प्रेरणा, संकल्प और राष्ट्रभावना का संदेश

यह भी पढ़ें… तमिलनाडु में विजय की रैली मातम में बदली

यह भी पढ़ें… भारत में बुलेट ट्रेन दौड़ने की तारीख तय

यह भी पढ़ें… बिहार में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, पाकिस्तानी लिंक से सनसनी

यह भी पढ़ें… ओडिशा को 60,000 करोड़ की सौगात, गरीबों के लिए 50,000 नए घरों की मंजूरी 

यह भी पढ़ें… आज सितारों का खेल बदल सकता है आपका दिन

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!