बिहार को मिला सात नई ट्रेनों का तोहफ़ा

- अमृत भारत एक्सप्रेस से नई दिशा, चार पैसेंजर ट्रेनों से बढ़ी आंतरिक कनेक्टिविटी
Khabari Chiraiya Desk : बिहार के रेल यात्रियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक साथ सात नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें तीन अत्याधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस और चार नई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इस शुरुआत के साथ बिहार अब देश का वह राज्य बन गया है जहां से सबसे अधिक अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं चल रही हैं।
बिहार को मिला कनेक्टिविटी का नया जाल
मुजफ्फरपुर-हैदराबाद (चरलापल्ली) अमृत भारत एक्सप्रेस दक्षिण भारत को पहली बार सीधे बिहार से जोड़ रही है, जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली के लिए छठी ट्रेन बन गई है। दरभंगा-अजमेर (मदार) अमृत भारत एक्सप्रेस से बिहार-राजस्थान कनेक्टिविटी को भी बल मिलेगा। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा और बिहार की अर्थव्यवस्था, पर्यटन और व्यापार में नई जान आएगी।
पैसेंजर ट्रेनों से आम यात्रियों को राहत
पटना-बक्सर, झाझा–दानापुर, नवादा-पटना और पटना-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेनों का उद्घाटन भी किया गया। इन ट्रेनों के शुरू होने से छोटे शहरों और कस्बों के यात्रियों को राजधानी से बेहतर जुड़ाव मिलेगा और स्थानीय यातायात पर दबाव भी कम होगा।
रेल निवेश का सुनहरा दौर
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले बिहार का वार्षिक रेल बजट मात्र ₹1,000 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹10,000 करोड़ तक पहुंच चुका है। राज्य में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। उन्होंने बताया कि पटना और मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल, कोसी पुल और कई नई लाइनों का काम पूरा हो चुका है। राज्य का पूरा रेल नेटवर्क विद्युतीकृत हो चुका है और 1,899 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई जा चुकी हैं।
बिहार से जुड़ेगा पूरा देश
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य में बिहार को और भी तेज़ और अत्याधुनिक ट्रेन सेवाओं से जोड़ा जाएगा। राज्य में पहले से 13 अमृत भारत एक्सप्रेस (26 सेवाएं), 10 वंदे भारत सेवाएं और नमो भारत रैपिड रेल सेवाएं चल रही हैं। ये कदम “विकसित बिहार से विकसित भारत” के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें… बनकटा : तुलसी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की 6ठवीं की छात्रा आंचल कुशवाहा बनीं एक दिन की प्रधानाचार्य
यह भी पढ़ें… 1st अक्टूबर से बदलेंगे कई नियम, जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा असर
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
