नई दिल्ली : इंडिगो की उड़ान में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

- मुंबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में सुरक्षा अलर्ट, इमरजेंसी प्लान लागू कर सुरक्षित उतारा गया विमान
Khabari Chiraiya Desk : खबर है कि मंगलवार की सुबह राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब मुंबई से उड़ान भरकर आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने की सूचना मिली। बताया गया कि विमान संख्या 6E 762 में करीब दो सौ यात्री मौजूद थे। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल की घोषणा कर दी गई और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं।
खबर के मुताबिक बताया गया कि एयरबस A321 नियो विमान ने सुबह करीब 7 बजकर 53 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। उतरते ही यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और सुरक्षा टीमों ने विमान की गहन जांच शुरू की। राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
एयरलाइन का आधिकारिक बयान
इंडिगो ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि 30 सितंबर की सुबह मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में संभावित सुरक्षा खतरे की सूचना मिली थी। कंपनी ने तुरंत प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित एजेंसियों को सूचित किया और जांच में हरसंभव सहयोग किया। सभी यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
अफवाह या असली खतरा-?
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि धमकी भरा संदेश काफी अस्पष्ट था, फिर भी सतर्कता के तौर पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू किया गया। फिलहाल बम धमकी को अफवाह मानते हुए जांच जारी है कि यह शरारत थी या किसी ने जानबूझकर उड़ान को निशाना बनाने की कोशिश की।
यात्रियों में दहशत, प्रशासन चौकस
घटना के बाद कुछ समय तक यात्रियों में दहशत का माहौल रहा, हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइन स्टाफ ने तेजी से स्थिति को संभाल लिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी कहां से और किस उद्देश्य से दी गई थी।
यह भी पढ़ें… 30 सितंबर का दिन मेहनत का फल देने वाला है, सितारों की चाल से खुलेंगे नए अवसर
यह भी पढ़ें… बिहार भाजपा की चुनावी टीम तैयार
यह भी पढ़ें… समुद्र की अंधेरी गहराइयों तक पहुंचेगा भारत
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
