October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

महंगाई से राहत की सौगात, केंद्र ने बढ़ाया डीए और डीआर

  • यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी, इससे करीब 49 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनभोगी सीधे लाभान्वित होंगे

Khabari Chiraiya Desk : त्योहारी मौसम से ठीक पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। महंगाई की मार झेल रहे लाखों परिवारों को राहत देने के लिए सरकार ने डीए और डीआर में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त को मंजूरी दे दी गई। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।

सरकार ने महंगाई भत्ता और राहत दोनों को मूल वेतन और पेंशन के मौजूदा 55 प्रतिशत की दर पर तीन प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस फैसले से महंगाई के बढ़ते दबाव से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधी राहत मिलेगी। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस निर्णय से राजकोष पर प्रति वर्ष 10,083.96 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। हालांकि, इसके लाभार्थियों की संख्या बड़ी है।

बढ़ोतरी से लगभग 49.19 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी और करीब 68.72 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। यह बढ़ोतरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है। सरकार ने मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए यह कदम उठाया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी त्योहारी सीजन से पहले बाजार में खरीदारी की रफ्तार भी बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ें… अमेरिका में शटडाउन का साया गहराया

यह भी पढ़ें… वोटर लिस्ट से नाम कट गया है तो घबराएं नहीं

यह भी पढ़ें… जब महिलाएं स्टीयरिंग थामेंगी तो बदलेगा समाज का चेहरा

यह भी पढ़ें… नवमी पर मां सिद्धिदात्री की साधना से मिलती है सभी सिद्धियां

यह भी पढ़ें… फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 31 की मौत और तबाही का मंजर

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!