October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सिनेमा : कांतारा चैप्टर 1 की धांसू शुरुआत, आधे दिन में कमा लिए 22 करोड़

  • मुंबई : एडवांस बुकिंग में 11 करोड़ का आंकड़ा पार कर फिल्म ने किया बड़ा धमाका, दशहरे के मौके का मिला फायदा, पहले दिन 70 करोड़ तक पहुंच सकती है कमाई

Khabari Chiraiya Desk : सिनेमाघरों में लंबे समय से इंतजार की जा रही फिल्म कांतारा चैप्टर 1 आखिरकार 2 अक्टूबर को रिलीज हो गई। फिल्म का माहौल पहले से ही दर्शकों के बीच बेहद गर्म था और रिलीज होते ही यह क्रेज सीधे बॉक्स ऑफिस पर नजर आया। यह फिल्म 2022 की सुपरहिट कांतारा का प्रीक्वल है, जिसमें भूता कोला की परंपरा की गहराइयों और उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को परदे पर जीवंत किया गया है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही यह साफ कर दिया था कि दर्शकों में कांतारा: चैप्टर 1 को लेकर कितना जुनून है। रिलीज से पहले 4 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके थे और शुरुआती आंकड़े 11 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गए थे। खास बात यह रही कि सबसे ज्यादा टिकट कन्नड़ वर्जन में बिके, लेकिन हिंदी बेल्ट में भी उत्साह किसी बड़े स्टार की फिल्म से कम नहीं रहा। हिंदी वर्जन ने अकेले 2.5 करोड़ रुपये की बुकिंग दर्ज की।

मेकर्स ने इस फिल्म पर लगभग 125 करोड़ रुपये का खर्च किया है और उम्मीदें पहले से ही ऊंची थीं। रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म ने 22.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि दशहरे के मौके का फायदा फिल्म को भरपूर मिलेगा और पहले दिन का नेट कलेक्शन 70 से 75 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी।

सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है। लोग इसे साल की सबसे चर्चित और दमदार फिल्म कह रहे हैं। शानदार लोकेशन, रहस्यमयी कहानी और लोककथाओं की झलक इसे और भी खास बना रही है।

कलाकार और निर्माण
फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं, जो इसके निर्देशक भी हैं। उनके साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयाराम और राकेश पूजारी जैसे कलाकारों की अदाकारी भी दर्शकों को बांध रही है। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म परंपरा, आस्था और रहस्य से भरे एक अद्भुत सफर का अनुभव कराती है।

यह भी पढ़ें…  03 अक्टूबर को सितारे देंगे नई दिशा और चेतावनी

यह भी पढ़ें… नागपुर : पहलगाम हमले से मिली सतर्कता की सीख

यह भी पढ़ें… दशहरे पर नीलकंठ पक्षी दिखना क्यों माना जाता है शुभ

यह भी पढ़ें… गांधी की सादगी और सत्याग्रह की पहली गूंज

यह भी पढ़ें… महंगाई से राहत की सौगात, केंद्र ने बढ़ाया डीए और डीआर

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!