अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या पर देश में गुस्सा

- हैदराबाद के छात्र चंद्रशेखर पोल को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे विधायक और पूर्व मंत्री
Khabari Chiraiya Desk : अमेरिका के डलास शहर में एक बार फिर भारतीय समुदाय को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। हैदराबाद के 27 वर्षीय छात्र चंद्रशेखर पोल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे देर रात एक गैस स्टेशन पर काम कर रहे थे, जब एक अज्ञात हमलावर ने उन पर गोलियां बरसा दीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सपना टूटा, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
चंद्रशेखर टेक्सास में डेंटल सर्जरी में मास्टर की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने हैदराबाद से डेंटल सर्जरी में स्नातक करने के बाद 2023 में अमेरिका का रुख किया था। परिवार को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं-उनका मानना था कि बेटा विदेश जाकर नाम रोशन करेगा। लेकिन अब वही घर मातम में डूबा हुआ है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
नेताओं ने जताया शोक, सरकार से शव लाने की मांग
बीआरएस विधायक सुधीर रेड्डी और पूर्व मंत्री हरीश राव ने हैदराबाद स्थित छात्र के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह घटना न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे राज्य के लिए दर्दनाक है। दोनों नेताओं ने राज्य सरकार से अपील की कि चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाने की व्यवस्था की जाए ताकि परिवार अंतिम संस्कार कर सके।
“मां-बाप के सपनों को गोलियों ने तोड़ दिया”
पूर्व मंत्री हरीश राव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक मां-बाप के लिए यह असहनीय पीड़ा है कि जिस बेटे से भविष्य की उम्मीदें जुड़ी थीं, उसका शव अब परदेस से लौटेगा। यह घटना हृदय विदारक है।” उन्होंने विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
जांच जारी, हमलावर की तलाश में अमेरिकी पुलिस
डलास पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है। वहीं, भारतीय दूतावास ने मामले पर निगरानी रखने और परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें… कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में जन्मे नवजात के पेट में मिला अधूरा भ्रूण
यह भी पढ़ें… चेतावनी : अपने ब्राउज़र को अभी अपडेट करें, हैकर्स की नजर आपके डेटा पर
यह भी पढ़ें… मुंबई : चक्रवात “शक्ति” से कांपेगा महाराष्ट्र, खतरे की घंटी बजाई गई
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
