October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

टिकट को लेकर राजद में उबाल

राजद
  • मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन। विकास कार्यों की कमी का आरोप लगाते हुए टिकट न देने की मांग

Khabari Chiraiya Desk: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद (RJD) में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत खुलकर सामने आने लगी है। शनिवार को मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित लालू-राबड़ी आवास पर जमकर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता विधायक सतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके दोबारा टिकट देने का विरोध कर रहे थे।

टिकट की दौड़ में गहराया विवाद, विधायक पर उपेक्षा के आरोप

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं किया। जनता की परेशानियों को नज़रअंदाज़ किया गया और संगठन से भी दूरी बना ली गई। इसी नाराजगी के चलते भीड़ ने पहले आवास के बाहर नारे लगाए, फिर अचानक भीतर घुसकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली।

पहले मधेपुरा, अब मखदुमपुर-सीटिंग विधायकों पर दबाव

यह घटना राजद के भीतर उभरते असंतोष की नई कड़ी है। इससे पहले मधेपुरा सदर सीट से विधायक डॉ. चंद्रशेखर के खिलाफ भी लोगों ने विरोध जताया था। अब मखदुमपुर से यह विरोध नई चुनौती बनकर सामने आया है। दोनों ही मामलों में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपने विधायकों पर “विकासहीनता” और “जनसंपर्क की कमी” जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

राजद प्रवक्ता ने दी सफाई, कहा-“यह सामान्य गतिविधि है”

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने घटनाक्रम पर कहा, “दस सर्कुलर रोड पर किसी बड़े हंगामे की सूचना नहीं है। संभव है कि कुछ समर्थक टिकट की उम्मीद में अपनी बात रखने आए हों। चुनावी माहौल शुरू हो चुका है, और सभी दलों में इस तरह की हलचलें होती रहती हैं।”

टिकट बंटवारे से पहले पार्टी में बढ़ी बेचैनी

राजद में सीट वितरण से पहले जिस तरह के विरोध की आवाजें उठने लगी हैं, उसने पार्टी की रणनीति को जटिल बना दिया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि “जो जनता के बीच सक्रिय हैं, टिकट उन्हीं को मिलना चाहिए।” आने वाले दिनों में जब टिकट फाइनल होंगे, तब यह असंतोष और तेज़ हो सकता है।

कुल मिलाकर, चुनावी गर्मी के बीच लालू-राबड़ी आवास पर हुआ यह विरोध बताता है कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। मखदुमपुर से उठी यह चिंगारी टिकट बंटवारे के साथ और कई जगहों तक फैल सकती है।

यह भी पढ़ें… किस्मत का साथ या परीक्षा का दिन

यह भी पढ़ें… कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में जन्मे नवजात के पेट में मिला अधूरा भ्रूण

यह भी पढ़ें… देवरिया : भारी बारिश और आंधी-तूफान से तबाही, रेल ट्रैक पर पेड़ व तार गिरने से गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर 8 घंटे नहीं चलीं ट्रेनें

यह भी पढ़ें… चेतावनी : अपने ब्राउज़र को अभी अपडेट करें, हैकर्स की नजर आपके डेटा पर

यह भी पढ़ें…  मुंबई : चक्रवात “शक्ति” से कांपेगा महाराष्ट्र, खतरे की घंटी बजाई गई

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!