October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया की बेटी नेहा गुप्ता ने 65 किलो भार वर्ग मुकाबले में जीता गोल्ड

  • रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में आयोजित है 60वीं प्रदेश स्तरीय स्कूली महिला कुश्ती प्रतियोगिता  

Khabari Chiraiya Desk : यूपी के देवरिया से खबर है कि इस जनपद की बेटियां पढ़ाई-लिखाई में ही नहीं बल्कि यहां की बेटियां खेल प्रतियोगिताओं में भी अपना परचम दिखा रहीं हैं। 8-9 अक्टूबर 2025 को रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में आयोजित 60वीं प्रदेश स्तरीय स्कूली महिला कुश्ती प्रतियोगिता में देवरिया की बेटी नेहा गुप्ता ने 65 किलो भार वर्ग मुकाबले में एक बार फिर शानदार प्रर्दशन कर गोल्ड मेडल जीत लिया।

नेहा के बारे में बताया गया कि नेहा इसके पहले भी गोल्ड जीत चुकीं हैं। नेहा ने यह जीत दर्ज कर जनपद की बेटियों के मान-सम्मान के साथ-साथ प्रदेश सहित जनपद और परिवार का भी मान-सम्मान बढ़ाया है। नेहा के इस सफलता के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया।

नेहा गुप्ता देवरिया जनपद के बंजरिया बाजार निवासी अनिरुद्ध गुप्ता की चार संतानों में तीन बेटी व एक बेटा में नेहा गुप्ता सबसे छोटी हैं। नेहा ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता के संघर्ष को दिया है।

नेहा गुप्ता की इस उपलब्धि पर निफा जिलाध्यक्ष एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, मनोज मद्धेशिया, विनोद मद्धेशिया, भरत वर्मा, अभिषेक गुप्ता, बिट्टू मद्धेशिया, मनीष मद्धेशिया, शुभम मद्धेशिया, दीपक खरवार एवं मध्यदेशीय वैश्य महासभा के पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें… प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-नवाचार, अनुसंधान और उत्पादन की दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है

यह भी पढ़ें… धरती की ऊपरी परत में सोने का खजाना, दस लाख टन अब भी छिपा है

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव 2025: चुनावी अखाड़े में फिर भारी पड़ेगा रुपयों का दांव

यह भी पढ़ें… तेजस्वी को सीएम चेहरा बनाने पर फिर मतभेद, महागठबंधन में फंसा फैसला

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!