October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार चुनाव में ओवैसी की एंट्री तेज

ओवैसी
  • इस बार 100 सीटों पर उतरेगी पार्टी, कांग्रेस-राजद को बड़ा झटका, बीजेपी को मिल सकता है लाभ

Khabari Chiraiya Desk: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुनावी मैदान में दस्तक दे दी है। किशनगंज में सूची जारी करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि एआईएमआईएम धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बिखराव को रोकने और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए प्रतिबद्ध है।

ईमान ने कहा कि पार्टी ने लगातार प्रयास किया कि महागठबंधन जैसे बड़े राजनीतिक दलों के साथ मिलकर एक साझा मोर्चा बने, लेकिन अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण एआईएमआईएम को तीसरे गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि अब पार्टी न केवल सीमांचल के चार जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में बल्कि गया, नवादा, जमुई, भागलपुर, मोतिहारी, सीवान, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज जैसे जिलों की कई सीटों पर भी उम्मीदवार उतारेगी।

बता दें कि एआईएमआईएम ने बिहार की 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का एलान किया है, जो कि पिछली बार से लगभग पांच गुना ज्यादा है। पार्टी के इस कदम से कांग्रेस और राजद को नुकसान होना तय माना जा रहा है, जबकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे बीजेपी को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा हो सकता है।

एआईएमआईएम के इस ऐलान से बिहार की चुनावी राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना बढ़ गई है। विशेषकर सीमांचल क्षेत्र में जहां पार्टी का असर पहले से मौजूद है, वहां मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। ईमान ने दावा किया कि उनकी पार्टी आम जनता के मुद्दों, युवाओं के रोजगार और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा जैसे सवालों को चुनावी बहस के केंद्र में लाएगी।

यह भी पढ़ें…  प्रधानमंत्री ने दी कृषि क्षेत्र को 42 हजार करोड़ की ऐतिहासिक सौगात, शुरू की दो नई योजनाएं

यह भी पढ़ें…  बिहार चुनाव : मुकेश सहनी के बदले सुर से महागठबंधन में दरार की गूंज

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव: मांझी ने थामी अपनी शर्तें, एनडीए में सीट फार्मूले पर नई हलचल

यह भी पढ़ें… आज का राशिफल : ग्रहों की अनुकूल चाल बनाएगी दिन को खास, मिल सकता है बड़ा अवसर

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!