October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार विधानसभा चुनाव : तेज प्रताप यादव ने जारी की जेजेडी की पहली सूची, खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे

  • बिहार विधानसभा चुनाव : जेजेडी ने कहा-गठबंधन की राजनीति के बीच युवाओं और नये चेहरों को दिया जाएगा प्राथमिकता, दूसरी सूची जल्द।

Khabari Chiraiya Desk: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) की पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिनमें तेज प्रताप स्वयं वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी ने इस सूची के माध्यम से यह संदेश दिया है कि वह पारंपरिक राजनीति से हटकर युवाओं और नए चेहरों को मौका देने जा रही है।

तेज प्रताप यादव का नाम इस सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि जेजेडी बिहार की जनता के लिए एक “नए विकल्प” के रूप में उभर रही है और उनकी पार्टी का लक्ष्य “जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाना” है। पहली सूची में तीन महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है, जिससे पार्टी ने महिलाओं की भागीदारी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

जारी की गई सूची के अनुसार, जेजेडी ने वैशाली, मोतिहारी, गया, भोजपुर, समस्तीपुर, नवादा, बक्सर और दरभंगा समेत कई जिलों से उम्मीदवार उतारे हैं।
महुआ (वैशाली) सीट से खुद तेज प्रताप यादव चुनाव मैदान में उतरेंगे, जबकि मधेपुरा से संजय यादव, नरकटियागंज (मोतिहारी) से तौरिफ रहमान, बरौली (गोपालगंज) से धर्मेंद्र क्रांतिकारी और कुचायकोट से बिहारी भट्ट को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा महनार (वैशाली) से जय सिंह राठी, बनियापुर (छपरा) से पुष्णा कुमारी, मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर) से सुरभि यादव, हिसुआ (नवादा) से रवि राज कुमार और पटना साहिब से मीनू कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं गोबिंदगंज (मोतिहारी) से आशुतोष, बेनीपुर (दरभंगा) से अवध किशोर झा, वजीरगंज (गया) से प्रेम कुमार, अन्नी (गया) से अविनाश, जगदीशपुर (भोजपुर) से नीरज राय, विक्रमगंज से अजीत कुशवाहा, बख्तियारपुर से डॉ. गुलशन यादव, शाहपुर (भोजपुर) से मदन यादव, बेलसन (सीतामढ़ी) से विकास कुमार रवि, दुमाओ (बक्सर) से दिनेश कुमार सूर्या और मनेर (पटना) से शंकर यादव चुनाव लड़ेंगे।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह तो शुरुआत है-पार्टी जल्द ही दूसरी सूची भी जारी करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जेजेडी इस चुनाव में वैचारिक राजनीति को आगे बढ़ाने और विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ने जा रही है।

कुछ दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने पांच छोटी राजनीतिक पार्टियों के साथ गठबंधन की घोषणा की थी। इस गठबंधन में विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) शामिल हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप की यह चाल जहां पारंपरिक गठबंधनों से अलग उनकी स्वतंत्र पहचान बनाने का प्रयास है, वहीं यह युवा मतदाताओं को आकर्षित करने की रणनीति भी है।

जेजेडी की यह पहली सूची जारी होते ही बिहार की सियासत में एक नई हलचल शुरू हो गई है, क्योंकि तेज प्रताप अब लालू परिवार की विरासत से आगे निकलकर अपने राजनीतिक सफर को नए रंग देने में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें… इस बार धन्वंतरि जयंती और शनि प्रदोष का दुर्लभ संयोग बनेगा अत्यंत शुभ

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव @ जदयू और भाजपा में बराबरी का फॉर्मूला, चिराग को 29 सीटें

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव में ओवैसी की एंट्री तेज

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!