भारत बनेगा AI सुपरपावर, विशाखापत्तनम में गूगल का 15 अरब डॉलर का हब

- सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से साझा की योजना, कहा-यह भारत के तकनीकी भविष्य की सबसे बड़ी छलांग।
Khabari Chiraiya Desk: भारत ने मंगलवार को तकनीकी इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया। अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने पहले और अमेरिका के बाहर सबसे बड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब की स्थापना की घोषणा की है।
यह हब भारत की डिजिटल शक्ति को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला साबित होगा। गूगल इस परियोजना में अगले पांच वर्षों में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा।
पीएम मोदी से चर्चा, ‘विकसित भारत 2047’ विजन से जुड़ी पहल
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर इस महत्वाकांक्षी परियोजना की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह हब भारत के डिजिटल विकास और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में “ऐतिहासिक छलांग” होगा।
पिचाई के अनुसार, यह केंद्र गीगावाट-स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता, अंतरराष्ट्रीय सबसी गेटवे और ऊर्जा अवसंरचना को एक साथ लाएगा।
गूगल ने इस एआई डेटा सेंटर के निर्माण के लिए अदानी समूह के साथ साझेदारी की है। कंपनी का कहना है कि यह परियोजना भारत सरकार के ‘विकसित भारत 2047’ विजन से मेल खाती है, जिसके तहत एआई-संचालित सेवाओं के प्रसार को गति दी जाएगी।
समझौते पर हस्ताक्षर के बाद सुंदर पिचाई ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा-
“इस पहल के माध्यम से हम अपनी उद्योग-अग्रणी तकनीक को भारत के उद्यमों और उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाएंगे, एआई नवाचार को गति देंगे और पूरे देश में विकास को नई दिशा देंगे।”
भारत-अमेरिका साझेदारी से खुले नए अवसर
गूगल ने एक बयान में कहा कि इस पहल से भारत और अमेरिका दोनों के लिए व्यापक आर्थिक और सामाजिक अवसर पैदा होंगे। यह कदम न केवल रोजगार सृजन और कौशल विकास को बढ़ावा देगा बल्कि भारत को एआई इनोवेशन का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें… EPFO @ अब मिलेगी 100% निकासी की सुविधा और पूरी तरह डिजिटल सेवा
यह भी पढ़ें… बिहार विधानसभा चुनाव : तेज प्रताप यादव ने जारी की जेजेडी की पहली सूची, खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे
यह भी पढ़ें… इस बार धन्वंतरि जयंती और शनि प्रदोष का दुर्लभ संयोग बनेगा अत्यंत शुभ
यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव @ जदयू और भाजपा में बराबरी का फॉर्मूला, चिराग को 29 सीटें
यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव में ओवैसी की एंट्री तेज
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
