October 15, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

नहीं रहे महाभारत के कर्ण, अभिनेता पंकज धीर का निधन

अभिनेता पंकज धीर का निधन
  • अभिनेता पंकज धीर का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर। अभिनय के हर रंग में बसा था उनका समर्पण, दर्शकों के दिलों में रहेंगे हमेशा जीवित

Khabari Chiraiya Desk: भारतीय सिनेमा और टीवी के इतिहास में एक और अध्याय आज हमेशा के लिए बंद हो गया। वो अभिनेता, जिसने ‘महाभारत’ के कर्ण के रूप में भारतीय घर-घर में अपनी अमिट पहचान बनाई, अब इस दुनिया में नहीं रहे। मशहूर अभिनेता पंकज धीर का मंगलवार को 68 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे पंकज आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए।

पंकज धीर उन कलाकारों में से थे जिनका चेहरा, आवाज़ और अभिनय दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए बस गया। बी. आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका ने उन्हें अमर कर दिया था। उनकी आंखों की गहराई, संवादों की गरिमा और अभिनय की गंभीरता ने उस किरदार को एक नई ऊंचाई दी। यह वही कर्ण थे जो न्याय, धर्म और आत्मसम्मान के प्रतीक बन गए। उनके डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर हैं।

फिल्मों की बात करें तो पंकज धीर ने ‘सैनिक’, ‘क्रोध’, ‘तिरंगा’, ‘हमसे बढ़कर कौन’ और कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने विलेन से लेकर सहयोगी नायक तक हर किरदार में अपने अभिनय की गहराई दिखाई। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक फैले उनके करियर ने उन्हें सिनेमा के उन चुनिंदा चेहरों में शामिल कर दिया, जिनकी मौजूदगी अपने आप में एक क्लास थी।

उनके निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। ‘महाभारत’ में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए लिखा-“अलविदा मेरे दोस्त, तुम्हारे बिना ‘महाभारत’ अधूरी लगती है।” उनके साथ काम करने वाले अनेक कलाकारों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और पंकज को सच्चा इंसान और शानदार अभिनेता बताया।

परिवार पर भी इस दुख ने पहाड़ बनकर आघात किया है। बेटे निकितिन धीर, जो खुद एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं, ने पिता की याद में लिखा-“आप सिर्फ मेरे पिता नहीं, मेरे पहले हीरो थे।” सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और फिल्मी हस्तियों ने पंकज धीर को श्रद्धांजलि दी है।

पंकज धीर का जाना सिर्फ एक कलाकार की मौत नहीं, बल्कि एक युग का अंत है। उन्होंने अभिनय की जिस ऊंचाई को छुआ, वह आने वाले कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। सिनेमा के इस कर्ण ने भले ही देह छोड़ी हो, लेकिन उनकी कलात्मक ऊर्जा और किरदारों की आभा हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी।

यह भी पढ़ें… बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू ने खोले चुनावी पत्ते, 57 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

यह भी पढ़ें…भारत बनेगा AI सुपरपावर, विशाखापत्तनम में गूगल का 15 अरब डॉलर का हब

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!