October 16, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वाराणसी : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की

  • वाराणसी में वरुणापुल पर स्थित शास्त्री घाट पर कर्मचारियों ने धरना देकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

Khabari Chiraiya Desk: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने अपनी 24 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की। धरने के बाद कर्मचारी नेताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

वाराणसी से खबर है कि यहां वरुणापुल पर स्थित शास्त्री घाट पर कर्मचारियों ने धरना देकर अपनी मांगों को पूरा करने की वकालत की। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने बताया कि आज का यह धरना राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन का दूसरा चरण है। नेतओं ने बताया कि सरकार और शासन जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगा तब तक यह विरोध चरणवार जारी हेगा।

इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी जिला शाखा के अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष रमेश चंद राय, रोडवेज के राजेश कुमार सिंह, एलटी संवर्ग के छैलबिहारी प्रसाद, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, आउटसोर्सिंग संवर्ग के संजय सिंह, गुलशन कुमार, विकास, संविदा संवर्ग के अनिल कुमार सिंह, योगेंद्र यादव सहित परिषद से संबंध सभी संगठनों के पदाधकारी और सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें… देवरिया : 18 वर्षीय युवक की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, जब सड़क पर आई जनता तब खुली प्रशासन की नींद 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!