26 साल से फरार 1 लाख का इनामी नफीस मुठभेड़ में ढेर

- उस पर 34 आपराधिक मामले दर्ज थे और वह दो दशकों से अधिक समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था
Khabari Chiraiya Desk : पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पुलिस को शनिवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी, जब नकली नोट तस्करी और हत्या के मामलों में वांछित कुख्यात बदमाश नफीस पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। एक लाख रुपये के इनामी नफीस ने पिछले 26 सालों में प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक जाल फैला रखा था।
कांधला में पुलिस चेकिंग के दौरान भिड़ंत
शनिवार सुबह कांधला पुलिस भभीसा चौकी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। रोकने के बजाय दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला।
अस्पताल में तोड़ा दम, पहचान हुई नफीस के रूप में
घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में उसकी पहचान कांधला के मुहल्ला खैल निवासी नफीस पुत्र मुदा के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह नकली नोटों की सप्लाई चेन से जुड़ा था और कई राज्यों में उसके गिरोह के तार फैले हुए थे।
तीन दर्जन से अधिक मामले और लंबा आपराधिक इतिहास
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि नफीस पर हत्या, लूट, और जाली मुद्रा तस्करी से जुड़े कुल 34 मुकदमे दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। उसके खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
फरार साथी की तलाश में सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने मौके से एक बाइक और तमंचा बरामद किया है। फरार साथी की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि नफीस का गिरोह अंतरराज्यीय नकली नोट रैकेट से जुड़ा था, जिसकी जड़ें पाकिस्तान तक फैली हुई थीं। फिलहाल पुलिस उसके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
स्थानीय लोगों ने जताई राहत
कांधला और आसपास के इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि नफीस वर्षों से इलाके में दहशत फैलाए हुए था। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और तस्करी नेटवर्क की पूरी कड़ी का पर्दाफाश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… वाराणसी : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की
यह भी पढ़ें… देवरिया : 18 वर्षीय युवक की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, जब सड़क पर आई जनता तब खुली प्रशासन की नींद
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
