October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पंजाब News: गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

गरीब रथ एक्सप्रेस
  • समय रहते ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

Khabari Chiraiya Desk : अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस शनिवार सुबह एक बड़े हादसे से बाल-बाल बची। पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन से ट्रेन के निकलते ही अचानक एक डिब्बे से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने तीन कोचों को अपनी चपेट में ले लिया। यात्रियों की चीख-पुकार के बीच लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और रेलवे कर्मचारियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मौके पर मची अफरातफरी, तीन कोच जले
घटना सुबह उस समय हुई जब ट्रेन सरहिंद से करीब आधा किलोमीटर आगे बढ़ चुकी थी। अचानक डिब्बे से धुआं उठता देख यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई। स्थानीय कर्मचारियों और जीआरपी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को सूचना दी गई और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तीन जनरल कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

यात्रियों की सतर्कता से बची कई जानें
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन के सभी डिब्बों को खाली कराया गया। यात्रियों ने घबराने के बजाय सूझबूझ दिखाई, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। जीआरपी सरहिंद के एसएचओ रतन लाल ने बताया कि किसी यात्री के घायल होने की जानकारी नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने की घटना सरहिंद स्टेशन के पास हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और आग पूरी तरह बुझा दी गई है। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

स्थानीय प्रशासन और दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर कुछ समय के लिए आवागमन रोका गया। राहत कार्य पूरे होने के बाद ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हुआ। यात्रियों ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन की तत्परता की सराहना की, जिसने मिनटों में हालात को काबू में कर लिया।

यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि रेल यात्रा के दौरान थोड़ी सी सतर्कता कई जिंदगियों को बचा सकती है।

यह भी पढ़ें… बिहार News: 2 करोड़ 32 लाख की मालकिन मैथिली ठाकुर

यह भी पढ़ें… 26 साल से फरार 1 लाख का इनामी नफीस मुठभेड़ में ढेर

यह भी पढ़ें… वाराणसी : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की

यह भी पढ़ें… देवरिया : 18 वर्षीय युवक की हत्या के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, जब सड़क पर आई जनता तब खुली प्रशासन की नींद 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!