बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1302 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, 70 ने वापस लिया नाम
- दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को होगी
Khabari Chiraiya Desk: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख बीतने के बाद मुकाबले में अब 1302 उम्मीदवार रह गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, इस चरण में कुल 1761 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जांच के बाद 1372 नामांकन स्वीकृत हुए, जबकि 389 रद्द कर दिए गए। इनमें से 70 उम्मीदवारों ने अब स्वयं नाम वापस ले लिया है।
कांग्रेस के उम्मीदवार ने वारसलीगंज और प्राणपुर सीट से नाम वापसी की है, वहीं वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी ने बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से नाम वापस लिया। नाम वापसी के बाद अब मुकाबला और सीधा हो गया है तथा प्रमुख दलों के बीच टक्कर दिलचस्प मानी जा रही है।
चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि इस चरण में सबसे अधिक प्रवासी मतदाताओं की संख्या पूर्णिया जिले में दर्ज की गई है। राज्य भर में कुल 2 लाख 12 हजार 999 मतदाताओं के नाम प्रवासी होने के कारण मतदाता सूची से हटाए गए हैं। पूर्णिया में ही 17,128 प्रवासी मतदाता मिले, जिनमें से सिर्फ पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में 13,031 लोगों के नाम काटे गए।
आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम चंपारण प्रवासी मतदाताओं की संख्या में दूसरे स्थान पर है। वहीं कटिहार में 14,545, पटना में 14,462, और बेगूसराय में 12,497 मतदाताओं के नाम प्रवासी पाए जाने पर सूची से हटाए गए हैं। चुनाव आयोग ने सभी 38 जिलों की अद्यतन मतदाता सूची जारी कर दी है।
दूसरे चरण के मतदान के लिए अब पूरी चुनावी तस्वीर साफ है। 20 जिलों में 122 सीटों पर मतदाता 11 नवंबर को अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे, जबकि 14 नवंबर को नतीजों के साथ तय होगा कि बिहार की राजनीति में कौन-सा चेहरा आगे बढ़ेगा और कौन पीछे रह जाएगा।
यह भी पढ़ें… महागठबंधन में तेजस्वी यादव बने चेहरा, मुकेश सहनी को मिला डिप्टी सीएम का भरोसा
यह भी पढ़ें…राजनीति : टिकट बंटवारे में हर दल ने दिखाई जातीय चाल
यह भी पढ़ें… दिल्ली में एनकाउंटर, ढेर हुआ बिहार का खतरनाक गिरोह
यह भी पढ़ें… छठ पर्व : 5 दिनों तक हर दिन चलेंगी 300 विशेष ट्रेनें
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

