100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो जंगलराज लौटने नहीं देंगे-अमित शाह
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिवान की धरती से आरजेडी और लालू यादव पर सीधा निशाना साधा
Khabari Chiraiya Desk : बिहार में दूसरे चरण के चुनाव से पहले शुक्रवार को सिवान में गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। मंच पर चढ़ते ही उन्होंने कहा कि उन्होंने बिहार भाजपा से अनुरोध किया था कि उनका पहला प्रचार दौरा सिवान में रखा जाए, क्योंकि इस भूमि ने कभी अन्याय और अत्याचार के आगे सिर नहीं झुकाया।
अमित शाह ने कहा कि 20 साल तक लालू-राबड़ी का जंगलराज चला, जिसमें सिवान के लोगों ने भय और खौफ का माहौल सहा। शहाबुद्दीन के आतंक के बावजूद इस जिले ने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया। उन्होंने जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि यही वह भूमि है जिसने भयमुक्त बिहार का रास्ता तैयार किया और जंगलराज का अंत किया।
शहाबुद्दीन के नाम पर आरजेडी पर निशाना
अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने एक बार फिर उसी विचारधारा को आगे बढ़ाने की कोशिश की है जिसे सिवान ने पहले ही नकार दिया था। उन्होंने कहा-लालू ने रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया है, लेकिन जनता इस बार भी अपराध की राजनीति को मंजूर नहीं करेगी।
शाह ने याद दिलाया कि शहाबुद्दीन पर 75 से ज्यादा मुकदमे थे, जिनमें ट्रिपल मर्डर, एसपी सिंघल पर हमला और कई व्यवसायियों के अपहरण के गंभीर मामले शामिल थे। उन्होंने कहा कि सिवान ने ऐसे समय में भी झुकने से इनकार किया था। जब लोग डर के साए में जी रहे थे, तब भी जनता ने लोकतंत्र की ताकत दिखाते हुए हमारे उम्मीदवार को सांसद बनाया।
अमित शाह ने कहा कि आज बिहार में मोदी और नीतीश कुमार की सरकार है और किसी अपराधी या दबंग के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने भीड़ से कहा-आप सब एकजुट हो जाइए, क्योंकि बिहार में अब कानून का शासन है। 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो किसी का बाल भी बांका नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लालू-राबड़ी को स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि बिहार अब डर नहीं, विकास चाहता है। उन्होंने अपील की-ओसामा को वोट देकर शहाबुद्दीन की सोच को दोबारा मत आने दीजिए। 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तभी असली दीवाली मनाई जाएगी।
अमित शाह के इस भाषण ने साफ संकेत दे दिए कि भाजपा इस बार बिहार में “जंगलराज बनाम सुशासन” की सीधी लड़ाई के संदेश के साथ मैदान में है।
यह भी पढ़ें… धरती से 20 प्रकाश वर्ष दूर मिला नया सुपर-अर्थ
यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1302 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, 70 ने वापस लिया नाम
यह भी पढ़ें… महागठबंधन में तेजस्वी यादव बने चेहरा, मुकेश सहनी को मिला डिप्टी सीएम का भरोसा
यह भी पढ़ें…राजनीति : टिकट बंटवारे में हर दल ने दिखाई जातीय चाल
यह भी पढ़ें… दिल्ली में एनकाउंटर, ढेर हुआ बिहार का खतरनाक गिरोह
यह भी पढ़ें… छठ पर्व : 5 दिनों तक हर दिन चलेंगी 300 विशेष ट्रेनें
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

