October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रधानमंत्री ने भरी हुंकार, कहा-बिहार को चाहिए सुशासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • मोदी ने कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिन्होंने बिहार को पिछड़ा रखा, वे अब ‘जननायक’ की उपाधि तक चुराने में लगे हैं

Khabari Chiraiya Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत की। सभा से पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के गांव कर्पूरी ग्राम जाकर श्रद्धांजलि दी। भाषण की शुरुआत में ही मोदी ने कहा-नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार फिर से सुशासन और स्थिरता को वोट देगी।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर बिना नाम लिए तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जो लोग हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर हैं, वही अब जननायक की उपाधि चुराने की कोशिश कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि बिहार के लोग कर्पूरी बाबू का यह अपमान कभी नहीं सहेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि कर्पूरी ठाकुर की ‘जननायक’ की पहचान जनता ने दी थी, और किसी दल या नेता की दी हुई नहीं थी।

प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि बिहार की 1 करोड़ 20 लाख बहनों ने 10-10 हजार रुपये की सहायता से छोटे उद्यम शुरू किए हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं।
उन्होंने घोषणा की कि एनडीए की वापसी के बाद इस योजना को और बड़ा स्वरूप दिया जाएगा ताकि लाखों बहनों को अपने रोजगार को विस्तार देने का अवसर मिले। मोदी ने कहा-बिहार की बेटियां कह रही हैं, हमें रुकना नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों के लिए बैंकों के दरवाजे खोले हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत राज्य के किसानों को 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी गई है।
उन्होंने कहा-समस्तीपुर के किसानों को ही 800 करोड़ रुपये सीधे खाते में मिले हैं। अगर जंगलराज की सरकार होती तो क्या ये पैसा आपके खाते में पहुंच पाता?

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार के युवाओं के हाथ में मोबाइल की रोशनी है।
उन्होंने मंच से जनता से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने को कहा और कहा-जब हर हाथ में रोशनी है तो फिर लालटेन की जरूरत किसे? उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार ने इंटरनेट और मोबाइल डेटा सस्ता करके युवाओं को नई दिशा दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में बिहार को जितना पैसा मिलता था, एनडीए ने उससे तीन गुना ज्यादा राशि दी है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि बिहार में सिक्स-लेन हाईवे, नई रेल लाइनें, बिजली संयंत्र और ‘वंदे भारत’ जैसी आधुनिक ट्रेनें चल रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के समय आरजेडी कांग्रेस को धमकाती थी कि अगर नीतीश को बड़े प्रोजेक्ट दिए गए तो समर्थन वापस ले लेगी, जिससे बिहार का नुकसान हुआ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा और एनडीए ने ही सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया और एससी-एसटी आरक्षण को दस साल तक आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों के अधिकारों की रक्षा की है और उनके विकास को प्राथमिकता दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार ने बिहार को नई दिशा दी है। सभा के अंत में उन्होंने कहा-लोकतंत्र के इस महापर्व का बिगुल बज चुका है और पूरा बिहार कह रहा है, फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। उन्होंने विश्वास जताया कि इस चुनाव में जीत के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे और बिहार नई रफ्तार से आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें… हवा छीन रही ज़िंदगी, दुनिया में आठ में से एक मौत प्रदूषण से

यह भी पढ़ें… 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो जंगलराज लौटने नहीं देंगे-अमित शाह

यह भी पढ़ें… धरती से 20 प्रकाश वर्ष दूर मिला नया सुपर-अर्थ

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1302 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, 70 ने वापस लिया नाम

यह भी पढ़ें… महागठबंधन में तेजस्वी यादव बने चेहरा, मुकेश सहनी को मिला डिप्टी सीएम का भरोसा

यह भी पढ़ें… दिल्ली में एनकाउंटर, ढेर हुआ बिहार का खतरनाक गिरोह

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!