December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सतीश शाह नहीं रहे, हंसी के बादशाह ने छोड़ी गहरी यादें

  • ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से लेकर ‘जाने भी दो यारों’ तक, सतीश शाह ने हर किरदार में जान डाल दी

Khabari Chiraiya Desk : हंसी के पीछे छिपी संवेदना और सहज अभिनय की पहचान बन चुके सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। 74 वर्ष की आयु में किडनी फेल होने के कारण इस दिग्गज अभिनेता का शनिवार दोपहर निधन हो गया। हिंदी सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया में सतीश शाह वह नाम थे, जिन्होंने हास्य और गंभीरता दोनों को बराबर सम्मान दिलाया। उनके अभिनय की टाइमिंग, संवाद शैली और हर किरदार में जीवंतता ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया।

सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी, लेकिन 1981 की क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’ में दिलावर की भूमिका ने उन्हें पहचान दिलाई। असली प्रसिद्धि 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से मिली, जहां उन्होंने कमिश्नर डिमेलो के किरदार से दर्शकों को हंसी के साथ सोचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उनका सफर ऐसा चला कि वे हर दशक की फिल्मों में हास्य का जरूरी चेहरा बन गए।

90 के दशक में उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘जुड़वा’ और ‘अनाड़ी नंबर वन’ जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति से दर्शकों का दिल जीत लिया। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं-चाहे ‘चलते-चलते’ का प्यारा-सा डॉक्टर हो या ‘मुझसे शादी करोगी’ का मज़ेदार सीन।

2014 में रिलीज हुई ‘हमशक्ल्स’ उनकी अंतिम फिल्म रही, जिसके बाद वह धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर हो गए। हालांकि उनके चाहने वालों के दिलों में आज भी उनकी पहचान ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के इंद्रावदन साराभाई के रूप में बसी हुई है। एक ऐसा किरदार जिसने उन्हें भारतीय टेलीविजन का अमर चेहरा बना दिया। उनकी संवाद शैली, चुटीले व्यंग्य और हास्य का क्लास आज भी लोगों के जेहन में ताजा है।

टेलीविजन पर सतीश शाह ने ‘घर जमाई’, ‘ये जो है जिंदगी’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे शो से भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अर्चना पूरन सिंह के साथ उनकी जज की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई।

उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड और इंडियन टेली एकेडमी अवॉर्ड जैसे कई सम्मान मिले। लेकिन सबसे बड़ा पुरस्कार उन्हें दर्शकों के दिलों में मिली वो जगह रही, जहां सतीश शाह हमेशा मुस्कुराते हुए याद किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…. नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें…. बिहार : भाजपा का नया समीकरण, छह जिलों में नहीं उतारे उम्मीदवार

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!