लालू परिवार बिहार के लिए ‘भ्रष्टाचार का प्रतीक’-सम्राट चौधरी
- उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू परिवार ने सत्ता में रहते हुए केवल घोटालों और नौकरी के बदले जमीन लेने जैसे कृत्यों से बिहार को शर्मसार किया।
Khabari Chiraiya Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ राजनीतिक हमलों का दौर तेज हो गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिहार की जनता लालू परिवार को अब भ्रष्टाचार और चोरी का पर्याय मानती है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने नौकरी के बदले जमीन लेने का सिलसिला शुरू किया, जिससे देश और बिहार दोनों की छवि धूमिल हुई।
चौधरी ने नीतीश कुमार की तुलना लालू शासन से करते हुए कहा कि “लालू के पंद्रह साल के शासन में मात्र 94 हजार लोगों को नौकरी मिली, जबकि नीतीश कुमार के शासन में अब तक 18.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।” उन्होंने कहा कि यही अंतर काम करने वाली सरकार और झूठे वादों पर चलने वाली राजनीति में दिखता है।
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि “वे रोज घोषणाएं कर रहे हैं, पर आंकड़े और तर्क दोनों उनके खिलाफ हैं। दो करोड़ सत्तर लाख लोगों को नौकरी देने के लिए बारह लाख करोड़ रुपये चाहिए, जबकि बिहार का कुल बजट ही साढ़े तीन लाख करोड़ है।” उन्होंने कटाक्ष किया कि “ऐसे में इतनी बड़ी योजना की बात करना जनता को भ्रमित करने जैसा है और यही वजह है कि मैंने उन्हें रंगा सियार कहा।”
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि लालू परिवार केवल सत्ता और लाभ के लिए राजनीति करता है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास, रोजगार और सड़क निर्माण की जो रफ्तार बिहार ने देखी है, वह उनकी ईमानदारी और कार्यसंस्कृति का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि चुनावी वादों की जगह वास्तविक काम और पारदर्शिता से जनता का विश्वास जीता जा सकता है। सिर्फ बोलने और घोषणाएं करने से जनता अब नहीं बहकेगी। बिहार अब उस दौर से आगे बढ़ चुका है।
यह भी पढ़ें… पुतिन ने दिखाई परमाणु शक्ति की नई झलक, अमेरिका को दी चुनौती
यह भी पढ़ें… छठ के शुभ अवसर पर ग्रह देंगे नई सौगात, आज के दिन रहेगा भाग्य बलवान
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी बोले-छठ में दिखती है संस्कृति, समाज और श्रद्धा की त्रिवेणी
यह भी पढ़ें… नीतीश के 20 साल बनाम तेजस्वी के 20 महीने की अपील
यह भी पढ़ें… बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू में बगावत पर सर्जिकल स्ट्राइक
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
