नीतीश के 20 साल बनाम तेजस्वी के 20 महीने की अपील
- कहा कि उनकी सरकार बनी तो हर क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ेगी और जनता को व्यवस्था परिवर्तन का अहसास होगा
Khabari Chiraiya Desk : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच रविवार को पटना में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वादों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने महागठबंधन की सरकार बनाई तो बिहार की तस्वीर बदलने में देर नहीं लगेगी। तेजस्वी ने दावा किया कि आने वाला चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम किसी का नुकसान नहीं चाहते, बस बिहार को मौका चाहिए विकास का। नीतीश कुमार ने 20 साल लिए, अब तेजस्वी को 20 महीने दीजिए। हम बिहार को नंबर 1 बना देंगे। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मज़बूत करने का वादा करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय और भत्ते को दोगुना किया जाएगा, जबकि पूर्व प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों को पचास लाख रुपये का बीमा कवर और ग्राम कचहरी को अतिरिक्त अधिकार देने की बात कही।
पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) के डीलरों के लिए भी तेजस्वी ने राहत का एलान किया। उन्होंने कहा कि डीलरों को तय मानदेय के साथ प्रति क्विंटल कमीशन बढ़ाया जाएगा और 58 साल की उम्र सीमा को समाप्त किया जाएगा, जिससे उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिले।
तेजस्वी ने इस दौरान परंपरागत कारीगरों के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोहार, कुम्हार, बढ़ई और नाई समुदाय को पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा, जिसे पांच वर्षों में चुकाना होगा। यह सिर्फ वादा नहीं, हमारा संकल्प है कि हर हाथ को काम और हर घर को सम्मान।
सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसे पानी स्थिर रहने पर सड़ जाता है, वैसा ही हाल बिहार सरकार का हो चुका है। न कोई नई सोच, न कोई नया काम। जनता बदलाव चाहती है और अब समय आ गया है कि बिहार फिर से उठ खड़ा हो। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रही है-अमित शाह साफ कह चुके हैं कि बिहार में फैक्ट्री नहीं लगेगी और प्रधानमंत्री मोदी हर बार केवल भाषण देकर चले जाते हैं। विकास गुजरात में होता है, वोट लेने वे बिहार आते हैं।
तेजस्वी ने दोहराया कि उनकी सरकार बनी तो हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। हम 20 दिन में अध्यादेश लाकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी मूलभूत जरूरतों को मजबूत किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की-बदलाव की इस लड़ाई में हर बिहारी का साथ जरूरी है। यह सिर्फ चुनाव नहीं, बिहार के भविष्य का फैसला है।
यह भी पढ़ें…. बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू में बगावत पर सर्जिकल स्ट्राइक
यह भी पढ़ें…. बिहार विधानसभा चुनाव : शिवहर में प्रशांत किशोर का भव्य रोड शो, भीड़ ने दिखाया बदलाव का उत्साह
यह भी पढ़ें…. सतीश शाह नहीं रहे, हंसी के बादशाह ने छोड़ी गहरी यादें
यह भी पढ़ें…. नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें…. बिहार : भाजपा का नया समीकरण, छह जिलों में नहीं उतारे उम्मीदवार
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
