लखीसराय : अमित शाह ने कहा, लालू-राबड़ी और कांग्रेस ने बिहार को लूटा, अब जनता जंगलराज नहीं आने देगी
- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि नीतीश और मोदी पर चार आने का भी आरोप नहीं लगा है, हर रुपया गरीबों के लिए खर्च हुआ है
Khabari Chiraiya Desk: बिहार के लखीसराय में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी ने बिहार में घोटालों की राजनीति की, वहीं कांग्रेस ने देश में 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार किए। शाह ने दावा किया कि जो लोग कभी बिहार को जंगलराज में झोंक चुके हैं, वे अब फिर से सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी। अमित शाह ने कहा, “20 साल से नीतीश बाबू सत्ता में हैं और मोदी जी को प्रधानमंत्री बने 11 साल हो गए, लेकिन इन दोनों पर आज तक चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। ये दोनों नेता जनता के लिए काम करते हैं और गरीबों के लिए हर रुपया खर्च होता है।”
‘राहुल बाबा और लालू परिवार ने किया बिहार का अपमान’
शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल बाबा, आपके कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की माता जी का अपमान किया और अब छठी मईया का अपमान किया है।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अपनी आस्था के साथ खिलवाड़ कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। “ये बिहार है, बिहार… जब 14 तारीख को डिब्बे खुलेंगे, तो गठबंधन साफ हो जाएगा,” शाह ने कहा तो सभा तालियों से गूंज उठी।
‘लालू-राबड़ी के शासन में अपहरण ही सबसे बड़ा कारोबार था’
गृह मंत्री ने कहा कि 2005 से पहले पूरा बिहार जंगलराज की चपेट में था। “उस समय सारे उद्योग, व्यापार और कारोबार बंद हो गए थे। बस एक ही धंधा चलता था-अपहरण और फिरौती। हर दिन जघन्य हत्याएं होती थीं, अपराध अपने चरम पर था, यह सब लालू-राबड़ी के राज में था।” उन्होंने कहा कि जब जनता ने नीतीश कुमार को सत्ता सौंपी, तब बिहार ने नए युग में प्रवेश किया। “नीतीश बाबू ने जंगलराज समाप्त कर विकास की शुरुआत की। अब बिहार में सड़कों, स्कूलों, उद्योगों और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ है। इसलिए इस बार भी NDA की सरकार बनाइए, ताकि जो नींव मोदी जी और नीतीश जी ने डाली है, उसी पर एक मजबूत बिहार की इमारत खड़ी हो।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी माताओं का सम्मान
अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा, “लखीसराय का सिंदूर केवल रंग नहीं है, यह माताओं और बहनों के सौभाग्य का प्रतीक है। मोदी जी ने पहलगाम में मारे गए यात्रियों की मौत का बदला लेने के लिए जो अभियान चलाया, उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इस नाम ने हमारी माताओं-बहनों के सम्मान को विश्व स्तर पर बढ़ाया है।”
‘हर वोट बिहार को विकसित बनाने का संकल्प’
अंत में अमित शाह ने जनता से आह्वान किया कि 6 नवंबर को मतदान के दिन हर वोट विकास के नाम पर पड़े। “आप ऐसा सोच कर वोट दीजिए कि आपका वोट किसी विधायक या मंत्री को नहीं, बल्कि बिहार के विकास को समर्पित है। आपका हर वोट नीतीश जी और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाने के लिए है, जंगलराज को रोकने के लिए है।”
यह भी पढ़ें… मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, छठी मईया का अपमान बिहार की अस्मिता का अपमान है
यह भी पढ़ें… बिहार : सिवान की खामोश रात में खाकी लहूलुहान, एएसआई की गला रेतकर हत्या
यह भी पढ़ें… बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में SIR तैयारी, 04 नवम्बर से घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
