December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पटना में अमित शाह बोले-सरदार पटेल सिर्फ व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं

  • केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, पटेल ने 562 रियासतों को एकजुट कर भारत का नक्शा बनाया

Khabari Chiraiya Desk: राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी और उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया। अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल हमारे देश के लिए सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को एकता नगर में आयोजित होने वाली भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्यों के पुलिस बल और देशभर से आए 900 से अधिक कलाकार अपने कौशल, अनुशासन और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करेंगे।

हर वर्ष होगी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परेड

शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने यह तय किया है कि अब हर वर्ष 31 अक्टूबर को इसी तरह की भव्य राष्ट्रीय परेड आयोजित की जाएगी। यह परेड सरदार पटेल की प्रतिमा, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, के सामने आयोजित होगी और देश की एकता एवं अखंडता के प्रति समर्पण का प्रतीक बनेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देशभर में रन फॉर यूनिटी यानी एकता दौड़ आयोजित की जा रही है। सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों, जिलों, पुलिस स्टेशनों, स्कूलों और विश्वविद्यालयों में यह दौड़ हो रही है। इसके बाद हर नागरिक द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए शपथ लेने का भी आयोजन किया जाएगा।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भारत पर्व

अमित शाह ने बताया कि एकता नगर में 1 से 15 नवंबर तक भारत पर्व आयोजित किया जाएगा, जिसका समापन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन होगा। इस दौरान देश की जनजातीय परंपराएं, कला, शिल्प, संगीत और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

देश की एकता के निर्माता-सरदार पटेल

गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद अंग्रेजों द्वारा छोड़ी गई 562 रियासतों को एकीकृत कर आधुनिक भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि जब दुनिया को यह विश्वास नहीं था कि इतने टुकड़ों में बंटा देश एकजुट हो सकता है, तब सरदार पटेल ने यह असंभव कार्य कर दिखाया। उन्होंने हैदराबाद एक्शन, जूनागढ़ एकीकरण और पाकिस्तान कॉरिडोर के प्रयासों को विफल करने जैसे ऐतिहासिक निर्णयों की भी याद दिलाई। शाह ने कहा कि भोपाल, काठियावाड़, त्रावणकोर, जोधपुर…हर जगह की समस्या का समाधान पटेल ने दृढ़ता से किया।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी-भारत की इंजीनियरिंग मार्वल

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरदार पटेल को समर्पित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भारत की इंजीनियरिंग प्रतिभा का प्रतीक बन गई है। 182 मीटर ऊंची इस प्रतिमा का निर्माण 57 महीनों में हुआ, जिसमें 25 हजार टन लोहा देशभर के किसानों के औजारों से एकत्र किया गया। उन्होंने बताया कि आज हर दिन करीब 15 हजार लोग इसे देखने आते हैं और अब तक देश-विदेश से ढाई करोड़ पर्यटक यहां आ चुके हैं। स्टेच्यू परिसर में वैली ऑफ फ्लावर, जंगल सफारी, एकता मॉल, क्रूज़, लाइट एंड साउंड शो और ग्लो टॉर्च व्यूपॉइंट जैसे 14 नए आकर्षण विकसित किए गए हैं।

विपक्ष ने भुलाया सरदार पटेल को

अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद विपक्ष ने सरदार पटेल को भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इतने महान व्यक्तित्व को भारत रत्न देने में 41 साल की देरी हुई, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कभी प्रचार या यश की कामना नहीं की। जब देश 15 अगस्त को तिरंगा फहरा रहा था, तब वे नौसेना अधिकारियों के साथ लक्षद्वीप ऑपरेशन मॉनिटर कर रहे थे। उसी ऑपरेशन की वजह से आज लक्षद्वीप भारत का हिस्सा है।

एकता की प्रेरणा बनेंगी आगामी परेडें

गृह मंत्री ने कहा कि सरदार साहब की 150वीं जयंती के बाद अब हर वर्ष 31 अक्टूबर को इस परेड का आयोजन 26 जनवरी की तर्ज पर नियमित रूप से किया जाएगा। यह परेड देश के युवाओं को सरदार साहब के आदर्शों और उनके कार्यों से प्रेरित करने का माध्यम बनेगी और भारत में एकता की भावना को और प्रबल करेगी।

यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव : नालंदा में राहुल गांधी ने कहा, इंदिरा गांधी महिला थीं, लेकिन इस मर्द से ज्यादा दम उनमें था, नरेंद्र मोदी डरपोक हैं

यह भी पढ़ें… लखीसराय : अमित शाह ने कहा, लालू-राबड़ी और कांग्रेस ने बिहार को लूटा, अब जनता जंगलराज नहीं आने देगी

यह भी पढ़ें… मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, छठी मईया का अपमान बिहार की अस्मिता का अपमान है

यह भी पढ़ें… बिहार : सिवान की खामोश रात में खाकी लहूलुहान, एएसआई की गला रेतकर हत्या

यह भी पढ़ें… बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में SIR तैयारी, 04 नवम्बर से घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!