एक मौका दीजिए, बिहार की सूरत बदल दूंगा-मीनापुर में तेजस्वी की हुंकार
- भ्रष्टाचार मिटाने, ताड़ी को फ्री करने और “दवाई, पढ़ाई, कमाई” वाली सरकार का वादा किया।
Khabari Chiraiya Desk: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की गरमाहट अब मैदानों में दिखने लगी है। मीनापुर के खेल मैदान में शुक्रवार को महागठबंधन की चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बिहार की जनता उन्हें एक मौका देती है तो वे राज्य की सूरत बदल देंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद 20 महीने के भीतर हर घर में सरकारी नौकरी होगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
तेजस्वी ने कहा, “बिहार में विकास की गाड़ी रुक गई है। हमको बस एक मौका दीजिए, आपके उम्मीदों पर छक्का लगाएंगे। हम ऐसा बिहार बनाएंगे जहां दवाई, पढ़ाई और कमाई सबके लिए होगी।” उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि थानों और प्रखंडों में भ्रष्टाचार चरम पर है, बिना रिश्वत दिए जनता का कोई काम नहीं होता। उन्होंने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… पटना में अमित शाह बोले-सरदार पटेल सिर्फ व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं
सभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी तेजस्वी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि “पहली बार बिहार में लालू जी और तेजस्वी जी ने एक मल्लाह के बेटे को उप मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया है। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।” उन्होंने लोगों से अपील की कि महागठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएं ताकि बिहार में मजबूत सरकार बन सके।
इस मौके पर राजद प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा, “मैंने हमेशा आपके बीच रहकर आपकी सेवा की है। एक बार और मौका दीजिए, विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे।”
तेजस्वी की सभा में युवाओं और महिलाओं की भारी उपस्थिति रही। मंच पर “नया बिहार, नया विश्वास” के नारे गूंजते रहे। मीनापुर की यह सभा न सिर्फ चुनावी जोश का प्रतीक बनी, बल्कि बिहार के बदलते राजनीतिक समीकरणों की झलक भी दिखा गई।
महागठबंधन की यह सभा यह संदेश देने में सफल रही कि चुनावी मैदान अब सीधा विकास बनाम वादाखिलाफी की लड़ाई में बदल गया है।
यह भी पढ़ें… प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान-एकता ही भारत की सबसे बड़ी ताकत
यह भी पढ़ें… विकसित बिहार का वादा लेकर मैदान में उतरा एनडीए
यह भी पढ़ें… बिहार की चुनावी जंग में बिगड़ती भाषा राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में गरिमा की सीमाएं लांघ रहीं हैं…
यह भी पढ़ें… नई दिल्ली : अब स्कूलों में तीसरी कक्षा से पढ़ाई जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
