December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

तेलंगाना News: बजरी से भरे ट्रक और आरसीटी बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत, कई घायल

Telangana Accident
  • मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घायलों को हैदराबाद भेजने और मृतकों के परिजनों को मदद देने का आदेश दिया

Khabari Chiraiya Desk : तेलंगाना के विकाराबाद जिले में सोमवार सुबह भयावह सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। चेवेल्ला के नजदीक मिर्जागुडा में बजरी से लदे ट्रक और आरसीटी बस की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चश्मदीदों के अनुसार, हादसा इतना जोरदार था कि बस के अंदर बैठे कई यात्री मौके पर ही मारे गए। राहत एवं बचाव दल ने घंटों की मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों की तत्परता और सीएम का संज्ञान

चेवेल्ला के एसपी बी. किशन ने बताया कि बस तंदूर से चेवेल्ला की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सामने से बजरी लेकर आ रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राजेंद्रनगर के डीसीपी योगेश गौतम ने बताया कि हादसा बीजापुर हाईवे पर हुआ और फिलहाल दोनों दिशाओं से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को राहत कार्यों की निगरानी करने तथा घायलों को हैदराबाद ले जाकर बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

राहत व बचाव कार्य जारी

राज्य के उद्योग मंत्री दुदिल्ला श्रीधर बाबू ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टेलीकॉन्फ्रेंसिंग कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि राहत कार्यों में किसी तरह की देरी न हो और घायलों के इलाज में पूरी तत्परता बरती जाए। मंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और मृतकों के परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता दी जाएगी।

लोगों में शोक की लहर

मिर्जागुडा और आसपास के गांवों में इस हादसे के बाद मातम छा गया है। कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है तो कुछ अब भी अस्पतालों में इलाज की उम्मीद पर टिके हैं। घटना स्थल पर स्थानीय लोग, पुलिस बल और एम्बुलेंस सेवाएं लगातार जुटी हुई हैं। हादसे के बाद पूरे विकाराबाद जिले में शोक का माहौल व्याप्त है।

यह भी पढ़ें... सीएमएस-03 लॉन्च के साथ भारत ने फिर बढ़ाया अंतरिक्ष में कदम
यह भी पढ़ें... ग्रहों का संगम बदलेगा आज कई लोगों की राह
यह भी पढ़ें... नई दिल्ली : रेलवे ने किया टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगी लोअर बर्थ की गारंटी

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!