UPSC की तैयारी कर रही युवती ने गंगा में कूदकर दी जान, बेटी के सामने हुआ सबकुछ
- घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला
Khabari Chiraiya Desk : सोमवार की सुबह बिजनौर जिले में गंगा बैराज पुल पर एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। चांदपुर तहसील में तैनात अमीन वेद प्रकाश की बेटी, ललिता सिंह, जो कानपुर आईआईटी से बीटेक कर चुकी थी और इन दिनों यूपीएससी की तैयारी कर रही थी, अपनी छोटी बेटी के साथ गंगा बैराज पहुंची। करीब साढ़े छह से सात बजे के बीच उसने बच्ची को गेट नंबर 24 पर खड़ा किया और खुद गंगा नदी में कूद गई।
बेटी के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बचाव दल और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। खोजबीन जारी है, लेकिन देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका।

घटना की जानकारी मिलते ही मुजफ्फरनगर पुलिस और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि गंगा बैराज का यह हिस्सा मुजफ्फरनगर जिले की सीमा में आता है, जहां पहले भी कई आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से गेट नंबर 24 समेत पूरे बैराज पुल पर सुरक्षा रेलिंग ऊंची करने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह इलाका अब तक कई बार ऐसे हादसों का गवाह बन चुका है। कुछ महीने पहले एक फौजी की पत्नी अपनी बेटी के साथ इसी स्थान से कूदी थी और बाद में खुद फौजी ने भी उसी गेट से छलांग लगा दी थी। अब तक उन सभी का भी कोई पता नहीं चल सका है।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है और हर संभावित स्थान पर गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। परिवार और क्षेत्रवासी अब किसी चमत्कार की उम्मीद में गंगा तट पर डटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें... AQI 380 से ऊपर, दिल्ली की हवा फिर बनी जहरीली
यह भी पढ़ें... तेलंगाना News: बजरी से भरे ट्रक और आरसीटी बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत, कई घायल
यह भी पढ़ें... सीएमएस-03 लॉन्च के साथ भारत ने फिर बढ़ाया अंतरिक्ष में कदम
यह भी पढ़ें... ग्रहों का संगम बदलेगा आज कई लोगों की राह
यह भी पढ़ें... नई दिल्ली : रेलवे ने किया टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगी लोअर बर्थ की गारंटी
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
