बिहार चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष का नया दांव-अखिलेश यादव को आगे लाओ
- समाजवादी विधायक बोले-केन्द्र में बदलाव के लिए नया चेहरा जरूरी, EVM से लेकर चुनाव रणनीति तक बदलाव की मांग तेज
Khabari Chiraiya Desk: बिहार विधानसभा चुनाव के ताज़ा नतीजों ने कांग्रेस की अंदरूनी कमजोरी को उजागर कर दिया है और अब इसी हार से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया ब्लॉक’ में नेतृत्व परिवर्तन की जोरदार मांग उठने लगी है। कांग्रेस के खाते में मात्र 6 सीटें आने के बाद पार्टी की ‘करीबी सहयोगी’ भी खुलकर सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब विपक्ष की सियासत किसी नए चेहरे को सौंपे जाने का समय आ चुका है….?
लखनऊ से उठी नेतृत्व परिवर्तन की आवाज
समाजवादी पार्टी विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सोमवार को बयान देते हुए कहा-अखिलेश यादव को INDIA ब्लॉक का नेतृत्व संभालना चाहिए। समाजवादी पार्टी अकेले दम पर उत्तर प्रदेश में सरकार बना सकती है और 2024 में हमने 37 लोकसभा सीटें जीतकर यह साबित भी कर दिया है। मेहरोत्रा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर बिहार में बैलेट पेपर से मतदान होता तो आज महागठबंधन सत्ता में होता-EVM की विश्वसनीयता गंभीर सवालों में है और इसका सबसे बड़ा शिकार विपक्षी दल ही बने हैं।
ममता बनाम अखिलेश : सामने आया विपक्ष का नया संकट
यह मांग कोई पहली बार नहीं है-इससे पहले TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने ममता बनर्जी को INDIA ब्लॉक का ‘स्वाभाविक नेता’ बताते हुए कहा था कि कांग्रेस को रफ्तार देनी है तो नेतृत्व छोड़ना होगा। लालू प्रसाद यादव भी इसी सुर में बोले थे-ममता दीदी में वो ताकत है जो मोदी सरकार को चुनौती दे सकती है। बिहार के वोटों ने इस बहस को और हवा दे दी है। नतीजों में राजद मात्र 25 सीटें जीत पाई, जबकि कांग्रेस घटकर 6 पर आ गई। एनडीए ने 202 सीटें लेकर विपक्ष को सांस लेने का भी मौका नहीं दिया। यह अंतर सिर्फ सीटों का नहीं-यह विपक्ष की दिशा और समझ का बड़ा संकेत है।
कांग्रेस असहज, विपक्ष बेचैन
लगातार चुनावी नाकामियों के बाद कांग्रेस के नेतृत्व पर विपक्ष में भरोसा कम होता जा रहा है। राहुल गांधी के लगातार मैदान में रहने के बावजूद कांग्रेस की गिरावट का रुकना तो दूर, विपक्षी गठबंधन में अब नेतृत्व को लेकर संदेह उभरने लगा है। अब देखना यह है कि INDIA ब्लॉक किसके नेतृत्व में आने वाले चुनावों की तैयारी करता है।
यह भी पढ़ें… बिहार : नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
