दिल्ली में बम धमकी @ चार कोर्ट और दो स्कूल निशाने पर, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
- हालांकि तलाशी अभियान के दौरान कहीं भी कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
Khabari Chiraiya Desk: आज सुबह बम की धमकी ने फिर से अफरातफरी मचा दी। राजधानी के चार प्रमुख कोर्ट-साकेत, पटियाला हाउस, तीस हजारी और रोहिणी तथा सीआरपीएफ के दो स्कूलों को जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी भरा ईमेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, यह ईमेल सुबह करीब 9 बजे प्राप्त हुआ, जिसमें विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।
आशंका के चलते तुरंत फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि दोनों स्कूल द्वारका और प्रशांत विहार को खाली कराकर पूरी तरह खंगाला गया। इसी तरह कोर्ट परिसरों में भी कड़ी जांच की गई। वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो तलाशी के दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
साकेत कोर्ट परिसर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। इस वजह से वकीलों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, कई जगह गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं, द्वारका कोर्ट में कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन निगरानी बढ़ा दी गई।
सीआरपीएफ स्कूल, जहां वार्षिक उत्सव का आयोजन हो रहा था, को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। स्कूल के पास पहले भी धमाका हो चुका है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों का सतर्क रहना जरूरी था। रोहिणी कोर्ट परिसर की भी संवेदनशीलता के आधार पर तलाशी ली गई।
नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की जानकारी दी है। एसोसिएशन ने कहा कि बम धमकी के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और सभी के लिए सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। बार सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखने पर तुरंत सूचना दें।
हालांकि पुलिस ने इस धमकी को झूठा करार दिया है, लेकिन राजधानी में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में ऐसा धमकी भरा संदेश सामने आया है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सुरक्षा एजेंसियों ने तेजी से प्रतिक्रिया दी।
यह भी पढ़ें… बिहार चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष का नया दांव-अखिलेश यादव को आगे लाओ
यह भी पढ़ें… बिहार : नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
