बिहार में नई सत्ता का आगाज़, युवा चेहरों से लेकर दिग्गजों तक का संतुलित समीकरण तैयार
- मैथिली ठाकुर जैसे नाम भविष्य की संभावित कैबिनेट संरचना में अहम भूमिका निभा सकते हैं
Khabari Chiraiya Desk : बिहार में नई राजनीतिक रचना का समय आ चुका है। गुरुवार को राजधानी के गांधी मैदान में सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण का बड़ा आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के नए मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम की खासियत यह होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हो रहे हैं, जिससे समारोह का महत्व कई गुना बढ़ गया है।
विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने के बाद जहां सत्ता के नए समीकरणों पर राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं, वहीं विजयी उम्मीदवारों की उम्र और उनके सामाजिक-राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर भी बहस जारी है।
दरभंगा में पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं मैथिली ठाकुर ने अलीनगर सीट से भाजपा के टिकट पर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने राजद प्रत्याशी विनोद मिश्रा को 11 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया। उनकी लोकप्रियता और युवाओं में पकड़ को देखते हुए यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि नई सरकार में उन्हें महत्वपूर्ण सामाजिक या सांस्कृतिक विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें… दिल्ली में बम धमकी @ चार कोर्ट और दो स्कूल निशाने पर, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
नई राजनीति में युवाओं की मजबूत दस्तक
इस चुनाव में छह युवा चेहरे ऐसे सामने आए हैं जिन्होंने 30 वर्ष या उससे कम उम्र में जीत का परचम लहराया है। उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों को मात देकर नए बिहार की बदलती राजनीतिक तस्वीर को मजबूत किया है-सुपौल से सोनम रानी, मधुबनी से सुजीत कुमार, भोजपुर से राकेश रंजन, मुजफ्फरपुर के गायघाट से कोमल सिंह और सकरा से आदित्य कुमार जैसे युवा अब विधानसभा में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।
अनुभवी नेताओं की मौजूदगी कर रही संतुलन
दूसरी ओर, 79 वर्षीय बिजेंद्र प्रसाद यादव सबसे बुजुर्ग विजयी उम्मीदवार बनकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनके साथ हरिनारायण सिंह, सावित्री देवी, पन्ना लाल सिंह पटेल, मनोहर प्रसाद सिंह और अनिरुद्ध प्रसाद यादव जैसे वरिष्ठ नेता नई सरकार को स्थिरता और अनुभव का आधार देंगे।
मंत्रिमंडल में बदलाव के संकेत
सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व युवाओं और महिलाओं को बड़ी भूमिका देने पर विचार कर रहा है। इसलिए यह भी माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में कुछ नए और चौंकाने वाले चेहरों को जगह मिल सकती है। ऐसी चर्चाओं में मैथिली ठाकुर का नाम विशेष रूप से उभर रहा है।
यह भी पढ़ें… आंध्र में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर
यह भी पढ़ें… प्रशांत किशोर का बड़ा बयान @ बिहार चुनाव में हार स्वीकार, फिर भी नहीं छोड़ेंगे संघर्ष का रास्ता
यह भी पढ़ें… आज का दिन: ग्रह बताएंगे मौका और चुनौती दोनों का समीकरण
यह भी पढ़ें… नीतीश कुमार को जगाने वाले प्रशांत किशोर हारकर भी राजनीति जीत गए
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…
