December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का पर्दाफाश

  • एंटी रैगिंग कमेटी की आपात बैठक बुलाकर सात सीनियर छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया

Khabari Chiraiya Desk: बिहार के मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल के छात्रों से जुड़े रैगिंग मामले में जो खबर आई उस खबर ने संस्थान को हिला कर रख दिया है। प्रथम वर्ष के कई छात्रों ने बताया कि सीनियर दो महीने से लगातार उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि उन्हें जबरन सुपर स्पेशियलिटी भवन की चौथी मंजिल पर ले जाया जाता था, जहां बाल काटने, 90 डिग्री पर सिर झुकाकर रखने और विरोध करने पर मारपीट जैसी हरकतें की जाती थीं। कुछ छात्रों ने यह भी कहा कि ब्लेड तक लगा दिया गया।

इसी क्रम में तीन छात्रों को चौथी मंजिल पर बुलाया गया और उनके बाल काटे गये। जब उन्होंने प्रतिरोध किया तो सीनियर छात्रों ने उनके साथ मारपीट की। उक्‍त घटना के बाद पीड़ित छात्र सीधे प्राचार्या डॉ आभा रानी सिन्हा के पास पहुंचे और पूरी बात बताई। शिकायत मिलते ही प्राचार्या ने तत्काल सभी शिक्षकों को बुलाया और एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। कमेटी ने आरोपों को गंभीर मानते हुए दूसरे वर्ष के सात छात्रों को 15 दिनों के लिए कक्षा से निलंबित कर दिया। इनमें दो ओटी असिस्टेंट ट्रेड, एक लैबोरेट्री तकनीशियन ट्रेड, एक ऑप्थैल्मिक ट्रेड और एक एक्सरे तकनीशियन ट्रेड से संबंधित छात्र शामिल हैं।

प्राचार्या डॉ सिन्हा ने स्पष्ट किया कि निलंबित सभी छात्रों को दो दिसंबर को अपने अभिभावक को लेकर उपस्थित होना होगा। प्रशासन अभिभावकों के सामने पूरी घटना पर बातचीत करेगा और आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेगा। कॉलेज में रैगिंग के इस मामले ने छात्र-छात्राओं में दहशत और गुस्सा दोनों पैदा कर दिया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी छात्र के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें… बिहार : नई सरकार ने किया मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा

यह भी पढ़ें… आठवें वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों की आमदनी में बड़ा उछाल संभव

यह भी पढ़ें… कर्नाटक में नेतृत्व पर बढ़ती खींचतान ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाईं

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!