December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

इथियोपिया की राख भारत तक पहुंची

Ethiopia
  • ज्वालामुखी का लावा फटते ही उठी राख ने हजारों किलोमीटर का सफर तय किया और उत्तर भारत की हवा में घुलकर चिंता बढ़ा दी।

Khabari Chiraiya Desk : उत्तर भारत स्मॉग और धुंध से जूझ रहा है। इसी बीच एक नया खतरा दूर इथियोपिया के ज्वालामुखी से पैदा हुआ है। वहां हले गुबी ज्वालामुखी से निकली राख हवा की बेहद ऊंची परतों में पहुंचकर महाद्वीपों को पार करती हुई भारत की वायुमंडलीय सीमा में दाखिल हो गई है। यह घटना जितनी चौंकाने वाली है उतनी ही दुर्लभ भी मानी जा रही है और इसी कारण पूरे देश में इसे लेकर उत्सुकता और चिंता दोनों बढ़ गई हैं।

इथियोपिया में ज्वालामुखी सक्रिय होने के बाद राख और गैसें कई हजार फीट ऊपर उठीं। ऊंचाई पर हवाओं की गति तेज होने से राख के कण अरब सागर के ऊपर से गुजरकर भारतीय उपमहाद्वीप की दिशा में बहते चले आए। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह राख लंबा सफर तय करके भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों के ऊपर फैल चुकी है। हवा में मौजूद यह राख मौसम की गुणवत्ता और दृश्यता दोनों को प्रभावित कर सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ज्वालामुखीय राख सिर्फ साधारण धूल नहीं होती बल्कि इसमें सल्फर डाइऑक्साइड कार्बन डाइऑक्साइड और चट्टान से बने अत्यंत महीन कण मौजूद रहते हैं। ये कण हवा में तैरते हुए आंखों में जलन गले में खराश और फेफड़ों से जुड़ी दिक्कतें बढ़ा सकते हैं। कमजोर फेफड़े वाले लोग बच्चे और बुजुर्ग इससे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका में हैं क्योंकि ऐसे कण शरीर के अंदर जाकर सांस लेने की क्षमता पर विपरीत असर डालते हैं।

वैज्ञानिक यह भी बताते हैं कि ज्वालामुखी विस्फोट पृथ्वी की आंतरिक गतिविधियों से जुड़े होते हैं। धरती के नीचे दबाव बढ़ता है तो प्लेटों पर खिंचाव बढ़ जाता है और यह स्थिति भूकंप के खतरे को भी बढ़ा सकती है। अगर समुद्री क्षेत्र में ऐसी हलचल होती है तो तेज वेग वाली बड़ी लहरें पैदा होकर सुनामी जैसी आपदाओं का कारण बन सकती हैं। इसलिए ज्वालामुखी की गतिविधि पर अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।

दिल्ली एनसीआर पहले से ही खतरनाक वायु प्रदूषण की गिरफ्त में है। ऐसे में ज्वालामुखी की राख का मिलना हवा की स्थिति को और खराब कर रहा है। मंगलवार की सुबह कई जगह AQI चार सौ पचास पार पहुंचा और कई इलाकों में जहरीला स्मॉग छाया रहा। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि इस समय बाहर निकलने पर सावधानी बरतना जरूरी है।

यह भी पढ़ें… बिहार: नीतीश सरकार ने निवेश और रोजगार को बनाया मुख्य एजेंडा

यह भी पढ़ें… राममय अयोध्या में धर्मध्वज ने बढ़ाई मंदिर की आभा

यह भी पढ़ें… अयोध्या: भागवत ने कहा पांच सौ वर्षों की साधना ने आज नया शिखर पाया

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!