December 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पूर्वी चम्पारण : NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सीमा पार हवाला रैकेट बेनकाब

  • तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, दुबई लिंक और दोहरी नागरिकता वाले संदिग्ध की गिरफ्तारी ने पूरे मामले को और गम्भीर बना दिया है

Khabari Chiraiya Desk: पूर्वी चम्पारण जिले में रविवार की सुबह अचानक हलचल मच गई, जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने हवाला और साइबर अपराध से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई शुरू की। भारत नेपाल सीमा के बेहद संवेदनशील क्षेत्रों चकिया और आदापुर में एजेंसी ने तीन अलग-अलग स्थानों पर समन्वित छापेमारी कर पूरे नेटवर्क को झकझोर दिया।

छापेमारी का सबसे बड़ा हिस्सा चकिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में देखने को मिला, जहां NIA ने दिवंगत नारायण पाठक के घर को घेरकर पूछताछ शुरू की। घर की जांच के दौरान एजेंसी के हाथ जिस तथ्य का पता लगा, उसने पूरे ऑपरेशन का रुख बदल दिया। नारायण पाठक की बेटी प्रियंका का निधन वर्ष 2018 में हो चुका था, लेकिन उनका बैंक खाता आज तक सक्रिय था और उसमें से करोड़ों रुपए का लेन-देन होता रहा।

इतनी बड़ी वित्तीय गतिविधि ने एजेंसी को अंदेशा दिया कि यह हवाला और नकली करेंसी से जुड़ा संगठित रैकेट है। प्रियंका के पति धीरज तिवारी पर शक गहराया और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि धीरज तिवारी नेपाल का नागरिक है और लंबे समय तक दुबई में काम करता था। एजेंसी को इस बात ने और सतर्क किया कि उसके पास भारत और नेपाल दोनों की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज हैं, जिससे उसकी गतिविधियों का दायरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलने की पुष्टि होती है।

सूत्र बताते हैं कि धीरज तिवारी कई दिनों से अपने ससुराल बेलवा गांव में छिपा बैठा था। पूछताछ के दौरान NIA ने परिवार के सभी फोन जब्त किए और घर के एक हिस्से में लंबी पूछताछ चली। इसी कड़ी में NIA ने आदापुर थाना क्षेत्र में भी दो जगहों पर रेड किया। माना जा रहा है कि यह गिरोह भारत नेपाल सीमा की खुली आवाजाही का फायदा उठाते हुए हवाला, नकली नोट और साइबर ठगी के जरिए करोड़ों रुपये का अनियमित लेन-देन कर रहा था। एजेंसी के अनुसार यह नेटवर्क सीमा पार मौजूद कई खिलाड़ियों से जुड़ा हो सकता है, जिनकी पहचान गुप्त रूप से की जा रही है।

धीरज तिवारी की गिरफ्तारी को इस पूरे सिंडिकेट के खिलाफ निर्णायक कदम माना जा रहा है। NIA उससे आर्थिक नेटवर्क, सीमा पार संपर्कों और अवैध लेन-देन के तरीकों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जुटा रही है। छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी संतोष कुमार चकिया थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें… श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद दितवाह तूफान भारत की ओर तेज रफ्तार से बढ़ा, दक्षिण के तटों पर हाई अलर्ट

यह भी पढ़ें… ओडिशा: वंचितों की आवाज रहे रवि राय की याद में राष्ट्रीय सम्मेलन

यह भी पढ़ें… कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर हलचल तेज

यह भी पढ़ें… वीआईपी नेता की हत्या का राज खुला, घर के अंदर ही छिपा था हत्यारा

यह भी पढ़ें… कानपुर ने खो दिया अपना सच्चा सरपरस्त

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें...

error: Content is protected !!