जिलाधिकारी के नाम पर फर्जी Whatsapp प्रोफाइल से प्रशासन अलर्ट
- अधिकारियों से लेकर आम नागरिकों तक को सावधान रहने की अपील की गई है और साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए गए हैं
Khabari Chiraiya Desk : डिजिटल दौर में साइबर ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं और अब इसका शिकार प्रशासनिक पहचान भी बनने लगी है। जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नाम से एक फर्जी Whatsapp प्रोफाइल बनाए जाने की सूचना प्रशासन को मिली। यह प्रोफाइल मोबाइल नंबर 84589267391 के माध्यम से संचालित की जा रही थी, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तत्काल स्थिति स्पष्ट की।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने साफ शब्दों में कहा है कि उक्त मोबाइल नंबर उनका नहीं है और न ही उस नंबर से संचालित कोई भी Whatsapp प्रोफाइल उनका अधिकृत संपर्क माध्यम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों से संपर्क करना पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है।
जिलाधिकारी ने Whatsapp सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस फर्जी प्रोफाइल से आने वाले किसी भी संदेश, कॉल, निर्देश या किसी प्रकार की वित्तीय मांग पर बिल्कुल भरोसा न करें और न ही किसी तरह की जल्दबाजी में प्रतिक्रिया दें।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति को इस फर्जी Whatsapp प्रोफाइल से कोई संदेश, कॉल या संदिग्ध संपर्क प्राप्त होता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन या नजदीकी थाना को दें। साथ ही ऐसे Whatsapp नंबर को तुरंत ब्लॉक करने की सलाह दी गई है, ताकि आगे किसी तरह की ठगी या भ्रम की स्थिति से बचा जा सके।
जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से यह भी दो टूक कहा गया है कि कार्यालय से जारी होने वाले सभी आधिकारिक निर्देश केवल अधिकृत सरकारी माध्यमों के जरिए ही भेजे जाते हैं। इसमें आधिकारिक पत्र, सरकारी ई मेल या पहले से सत्यापित मोबाइल नंबर ही शामिल होते हैं। किसी भी व्यक्तिगत Whatsapp नंबर के माध्यम से न तो गोपनीय जानकारी मांगी जाती है और न ही प्रशासनिक आदेश जारी किए जाते हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने साइबर सेल और संबंधित एजेंसियों को जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहें और किसी भी तरह की अफवाह या असत्य सूचना को आगे साझा न करें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें… पहलगाम आतंकी हमले में एनआईए ने अदालत में दाखिल की चार्जशीट
यह भी पढ़ें… ओबीसी नेतृत्व के सहारे भाजपा ने बिछाई 2027 की चुनावी बिसात
यह भी पढ़ें… वृंदावन: बुद्धिमत्ता की असली पहचान और जीवन को दिशा देने वाले गुण
यह भी पढ़ें… नितिन नवीन के जरिए भाजपा का हिंदी पट्टी फोकस
यह भी पढ़ें… बीस साल में चांदी का चमत्कार और निवेश की बदलती कहानी
यह भी पढ़ें… कानपुर: अलख-4 और भारत की निगरानी क्षमता में नया अध्याय
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें...
