November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 28 हजार मिले नए मरीज

देशभर में बीते 24 घंटे में 28 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 373 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 41 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, नए मामलों की तुलना में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है।

देश में अब कोरोना रिकवरी  दर बढ़कर 97.49% हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 28,204 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 41,511 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। यानी एक दिन में कोरोना के करीब 7000 मामले कम हुए हैं।

कोरोना अपडेट

28,204 नए मामले सामने

41,511 लोग हुए स्वस्थ्य

373 लोगों की कोरोना से मौत

54,91,647 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

कुल अपडेट

कुल मामले: 3,19,98,158

सक्रिय मामले: 3,88,508

कुल रिकवरी: 3,11,80,968

कुल मौतें: 4,28,682

वैक्सीन:  51,45,00,268

 

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!