बिहार : बीएड कॉलेजों के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए 3 दिन शेष
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- अब तक एक लाख छात्रों ने किया आवेदन, पिछले साल सवा लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था
KC NEWS। बिहार
यदि आप स्नातक या परास्नातक यानी बीए या एम की डिग्री हसिल कर चुके हैं और आप बीएड करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
फिर देर किस बात की, बिहार के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए तीन दिन ही शेष बचे हैं।
बिना विलंब शुल्क के अंतिम तिथि 25 मई तक है। जानकारी के मुताबिक अब तक एक लाख छात्रों ने आवेदन किया है, जबकि पिछले साल सवा लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था।
एलएनएमयू की वेबसाइट के मुताबिक विलंब शुल्क के साथ 28 मई तक आवेदन किया जा सकता है। अब परीक्षा 15 जून को होगी। 11 जून को एडमिड कार्ड जारी कर दिया जाएगा। करेक्शन के लिए 29 मई से 30 मई तक समय दिया गया है।
उधर, निजी संस्थाओं और छात्रों का कहना है कि अभी साइबर कैफे नहीं खुले हैं। इसकी वजह से आवेदन फॉर्म भरने में दिक्कत है। अभी ऐसी स्थिति में परीक्षा लेना भी सम्भव नहीं है। कोरोना के कारण बिगड़े हालात को लेकर विवि प्रशासन को फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने पर एक बार विचार करना चाहिए।
अधिक जानकारी के http://lnmu.ac.in पर क्लिक करें…
यह भी पढ़ें…
- बिहार में कोरोना की जंग के बीच बाढ़ से निपटने की भी तैयारी शुरू
- रोजगार के लिए ODOP योजना के तहत सरकार देगी लोन, 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन
- पटना : मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन देते ही हुआ रिएक्शन, ऑक्सीजन लेवल भी गिरा
- 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण का उल्लंघन, अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी से उच्चस्तरीय जांच की मांग
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें