देशभर में मिले कोरोना के 39 हजार नए मरीज, 491 मौतें
नई दिल्ली : देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 39 हजार 70 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 43 हजार 910 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने में सफल रहे हैं और 491 मरीजों की इस महामारी की वजह से मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आकंड़ों के बाद, देश में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुल मामलों में से अबतक 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार 771 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं। 4 लाख 27 हजार 862 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के 6 लाख 6 हजार 822 एक्टिव मामले हैं।
India reports 39,070 new #COVID19 cases, 43,910 recoveries & 491 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
Total cases: 3,19,34,455
Active cases: 4,06,822
Total recoveries: 3,10,99,771
Death toll: 4,27,862Total vaccination: 50,68,10,492 (55,91,657 in last 24 hrs) pic.twitter.com/KXEMzbPEdy
— ANI (@ANI) August 8, 2021
देशभर में अबतक 48 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 50.68 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। इनमें से कुछ डबल डोज तो कुछ सिंगल डोज के रूप में खपत हुई हैं।
कुल टीकाकरण : 50.68 करोड़ डोज
अब तक ठीक हुए मरीज – 3,10,99,771
रिकवरी रेट – 97.39 प्रतिशत
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज – 43,910
बीते 24 घंटे में आए नए मामले – 39,070
भारत में एक्टिव केस – 4,06,822
साप्ताहिक संक्रमण दर – 2.38 प्रतिशत
दैनिक संक्रमण दर – 2.27 फीसदी
कुल कोरोना टेस्ट – 48 करोड़
पिछले 24 घंटे में मौतें- 491
पिछले 24 घंटे में टीकाकरण – 55,91,657
यह भी पढ़ें…
- राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित
- जब अपने हो साथ क्या गम, देवरिया डिपो के संविदा यूनियन ने कर दिखाया
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…