मां-बच्चों सहित 5 की गड्ढे के पानी में डूबने से हुई मौत
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
एक ही परिवार के मां और बच्चों सहित 5 लोगों के गड्ढे में जमा पानी में डूबने से मौत हो गई। मौत की इस सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। मरने वालों में एक ही परिवार के मां गोखली देवी, बच्ची कोमल कुमारी व दौलत कुमारी और बेटा पंकज, गोलू कुमार नाम शामिल है। खबर बिहार के समस्तीपुर जिले से है। घटना बिथान थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव की बताई जा रही है। खबर है कि मरने वालों के घर के बगल में जेसीबी से एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था, जिसमें भारी बारिश के कारण पूरा पानी जमा हो गया है।
बताया जाता है कि पानी इतना अधिक भरा हुआ था कि गड्ढे का पता नहीं चला और गड्ढे के समीप एक ही परिवार के बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच एक बच्चा गड्ढे में गिर गया औ पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख बचाने के लिए सभी बच्चे गड्ढे की ओर बढ़े कि वे भी फिसल कर पानी में चले गए और डूबने लगे। बच्चे चिल्ला रहे थे, इतने बच्चों की मां भी पहुंच गई और वह अपने बच्चों को बचाने के लिए गड्ढे में उतर गई। गड्डा इतना गहरा था कि मां गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह भी उसी गड्ढे में डूब गई।
ग्रामीणों की मदद से सभी को किसी तरह निकाला गया। मां सहित सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जंहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में एक ही परिवार के गोखली देवी, कोमल कुमारी, दौलत कुमारी, पंकज, गोलू कुमार नाम शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन सभी को शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की घटना से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
यह भी पढ़ें…
- बिहार : तीन दिनों से लापता बच्ची की हत्या, झाड़ी में मिली लाश
- बड़ी खबर : पूर्व मध्य रेल ने शुरू किया 279 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
आगे की खबरों के लिए आप हमारेwebsite पर बने रहें…