वैवाहिक बंधन में बंधे 86 जोड़े, जिला प्रशासन बना गवाह
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुईं शादियां, मंत्री और नेताओं ने दिए आशीर्वाद
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 86 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। इसमें 71 हिन्दू जोड़ों का विवाह वैदिक रीति अनुसार और 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। खबर यूपी के जनपद देवरिया से है। इन शादियों के गवाह जिला प्रशासन और सरकार के मंत्री बने।
पथरदेवा के ब्लाक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, रुद्रपुर विधानसभा में पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद एवं सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, सदर ब्लाक में गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही, सलेमपुर में डीएम आशुतोष निरंजन एवं एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र और बरहज में एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, चेयरमैन नगरपालिका परिषद गौरा बरहज ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और वर-वधु को आर्शीवाद दिया।
मीडिया से मुखातिब डीएम ने कहा कि वैसे गरीब परिवार जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों की शादी करने में दिक्कत महसूस करते हैं, उनके इस कठिनाई को ध्यान में रखकर ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई गई है। डीएम ने कहा कि उक्त योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादियां धूमधाम के साथ संपन्न कराई जाती है। कहा कि इस योजना के तहत कन्या के बैंक खातें में 35 हजार की धनराशि दी जाती है और 10 हजार रुपए के गृहस्थी के सामान दिए जातें है। 6 हजार रुपए प्रति जोड़े को आवश्यक व्यवस्थाओं पर खर्च करने के लिए दिए जाते हैं। कुल मिलाकर प्रति जोड़ा 51 हजार रुपए की धनराशि खर्च की व्यवस्था सरकार ने योजना के तहत निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें…
- दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर अब गोरखपुर मंडल के किसान संभालेंगे मोर्चा
- जर्जर बस स्टैंड को सदर विधायक ने लगाई राहत की वैक्सीन
आगे की खबरों के लिए आप हमारेwebsite पर बने रहें…