October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

उल्लास के बीच देवरिया से एक दुख:द खबर, छठ पूजा मनाने मां के साथ ननीहाल आए 5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

आस्था के महापर्व छठ पूजा के उल्लास के बीच यूपी के जनपद देवरिया से एक दुख:द खबर है। खबर है कि छठ पर्व मनाने अपनी मां के साथ ननीहाल आए 5 वर्षीय मासूम शिवम की एक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि शिवम सड़क के किनारे अपनी नानी घर के दरवाजे के पास था और तेज रफ्तार पिकप वाहन की चपेट आ गया और कुछ ही देर में घटनास्थल पर उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूजा का उल्लास मातम में बदल गया। घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित गौरीबाजार मार्ग के पनहनना गांव के समीप रविवार शाम की बताई गई है।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि शिवम कुशीनगर जनपद के चिलुआ गांव निवासी मनीष यादव को बेटा था, जो देवरिया जनपद के गौरीबाजार के पनहनना गांव निवासी अपने नाना राम उग्रह यादव के घर छठ पूजा का पर्व मनाने के लिए अपनी मां के साथ आया था। घटना उस समय घटी जब सभी लोग पूजा की तैयारी में थे। इस दौरान शिवम रोड स्थित अपने नानी के घर के दरवाजे पर पहुंच गया। उसी दौरान रुद्रपुर की तरफ से गौरीबाजार की ओर तेज गति से जा रही पिकप वाहन की चपेट आ गया।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकप का पीछा किया तो चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला। घटना की सूचना पर मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने पिकप को अपनी कस्टडी में ले लिया। उन्होंने बताया कि चालक फरार है, पुलिस वाहन के मालिक का पता लगा रही है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!