उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए खड़ी मां के सामने ही बेटा पोखर में डूबा, मौत के बाद घाट पर मचा कोहराम
देवरिया (यूपी)। जनपद के एकौना थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पोखरे में खड़ी मां ऊषा देवी के सामने ही उसका जिगर का टुकड़ा सत्यम डूब गया। बेटे की लंबी आयु के लिए व्रत रखी मां अपने छोटे बेटे का शव पोखरे से निकलते ही बदहवास हो गई। वह छठ घाट पर व्रती महिलाओं से लिपट-लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगी। उसके चितकार से पुरा माहौल गमगीन हो गया। पोखरे के किनारे पिता रामानुज सिंह बेसुध गिर पड़े थे।
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सत्यम की मां सूर्य को अर्घ्य देने के लिए खड़ी थी, उधर बेटा सत्यम दोस्तों के साथ पोखरे में स्नान करने चला गया। स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी उतर जाने से डूबने लगा, उसे डूबता देख घाट पर मौजूद लोग बचाने के लिए पोखरे में कूद पड़े। पानी से डूबे किशोर को निकाल कर लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वह दो भाईयों व चार बहनों में सबसे छोटा था। वह छठ पर्व मनाने अपने परिवार के साथ दिल्ली से गांव आया था। घटना क सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला और सीओ जिलाजीत पहुंचे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…