October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

किसान विरोधी फैसले के विरोध में 10 नवंबर को देवरिया में महापंचायत, राकेश टिकैट किसानों को करेंगे लामबंद

देवरिया (यूपी)। प्रदेश सरकार के किसान विरोधी फैसले के विरोध में 10 नवंबर को देवरिया में आहूत महापंचायत में किसान नेता चौधरी राकेश सिंह टिकैत पहुंच रहे हैं। यहां वह सोनूघाट में किसानों को लामबंद करेंगे। भाकियू युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुज सिंह ने अपने जारी एक बयान में उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि किसान महापंचायत को लेकर तैयारी चल रही है। मंडलों में चौपाल बैठकें कर किसानों को जागरूक कर उनसे महापंचायत में आने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर स्थित सिंचाई विभाग के डांक बंगले पर मंडलीय बैठक कर इसकी रणनीति बनाई गई है।

प्रदेश उपाध्यक्ष अनुप सिंह ने अपने जारी बयान में कहा कि सोनूघाट की पंचायत से एक नई चीनी मिल लगाने की लड़ाई की शुरुआत होगी। इस दौरान प्रयास अध्यक्ष अनुप कुमार चौधरी, महासचिव पं. जनार्दन मिश्र, मंडल अध्यक्ष प्रेमशंकर पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष विनय सिंह सैंथवार, देवरिया जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप शाही, प्रदेश व मंडल के तमाम किसान नेता उपस्थित रहे।

नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में किसानों के विरोध में जो फैसले लिए हैं, वह गलत है सरकार इसे वापस ले। खेतों में यदि अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए किसान कंटिले तार लगा रहा है, तो यह अपराध नहीं है। सरकार किसानों पर आपराधिक मामला दर्ज कराने की जगह आवारा पशुओं को रोके, न कि किसानों पर मामला दर्ज कराएं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!