Indian Rail…बर्द्धमान से चलकर हाजीपुर, छपरा, सिवान, भटनी, गोरखपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर होते हुए बरेली पहुंचे
यात्रियों की भीड़ से घबराएं नहीं, भारतीय रेल Indian Rail आपको गन्तव्य तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था कर रही है। हाजीपुर डिवीजन Hajipur Division के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बुधवार को जारी अपने बताया है कि छठ के उपरांत यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है, ताकि रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो और वे आसानी से अपने गन्त्व्य तक पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि झाझा-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते सियालदह और लालकुआं के मध्य एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन 03121/03122 सियालदह-लालकुआं-सियालदह छठ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह रेल गाड़ी अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, भटनी, गोरखपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर एवं बरेली स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 एवं शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह रेल गाड़ी संख्या 03121 सियालदह-लालकुआं छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.11.22 व 13.11.22 रविवार को सियालदह से 23.50 बजे खुलकर मंगलवार को 05.00 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03122 लालकुआं-सियालदह छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.11.22 एवं 15.11.22 मंगलवार को लालकुआं से 08.00 बजे खुलकर बुधवार को 13.15 बजे सियालदह पहुंचेगी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
यह भी पढ़ें…काम की खबर…Indian Rail…भीड़ देख घबराएं नहीं, गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए railway ने चलाई स्पेशल ट्रेन