काम की खबर…Indian Railways दानापुर-नई दिल्ली के बीच चली 19 कोच वाली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी
Indian Railways ने छठ के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाया है। Indian Railways के हाजीपुर डिवीजन Hajipur Division के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने शनिवार को जारी अपने बयान में बताया है कि यात्रियों की सुविधा मद्देनजर पटना-नई दिल्ली के बीच 02240/02239 नई दिल्ली-दानापुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। इसमें प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 02240 नई दिल्ली-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 05 एवं 07 नवंबर, 2022 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.02 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 06.50 बजे दानापुर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में गाड़ी सं. 02239 दानापुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस दानापुर से दिनांक 06 एवं 08 नवंबर, 2022 को दानापुर से 09.00 बजे खुलकर 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…