November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : लार बाजार में बाइक की डिग्गी से एक युवक साढ़े चार लाख उड़ा चंपत, वारदात सीसीटीवी में कैद

बरहज निवासी एजेंसी मालिक ने लार थाने में दी तहरीर, पुलिस ने शुरू की तकनीकी तहकीकात   

देवरिया (यूपी)। लार बाजार में खड़ी एक बाइक की डिग्गी से एक युवक करीब साढ़े चार लाख रुपए  उड़ा कर चंपत हो गया। घटना सीसीटी में कैद है। इसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि बरहज के एक व्यवसायी अजय जायसवाल की एजेंसी के कर्मचारी रविवार को लार बाजार में व्यापारियों से कलेक्शन करने गए थे। कर्मचारी बाजार में एक एजेंसी पर अपनी बाइक खड़ी कर कलेक्शन करने गए थे। इसका फायदा उठाकर युवक ने वारदात को अंजाम दे दिया।

कर्मचारियों के मुताबिक बाइक की डिग्गी में कलेक्शन के करीब चार लाख पचपन हजार रुपए थे। वारादात के बाद एजेंसी मालिक ने लार थाने में तहरीर देकर मामले की जानकारी दी है। बताया जाता है कि तहरी के बाद लार पुलिस तकनीकी तहकीकात शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बरहज निवासी एजेंसी मालिक अजय जायसवाल पुत्र स्व. वंशीधर जायसवाल की बरहज में खाद, बीज, सीमेंट और पारले-जी की एजेंसी है।

दी गई तहरीर में एजेंसी मालिक ने इस बात का उल्लेख किया है कि उनकी एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी अजय कुमार पांडेय निवासी पैना बरहज व दूसरा कर्मचारी अनुज प्रसार निवासी उजरा मोहाव दोनों कर्मचारी बाइक से कलेक्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान दोनों लार थाना क्षेत्रों के लार मेन रोड पर एक एजेंसी के सामने बाइक खड़ी कर कलेक्शन करने गए। इसी दौरान एक युवक ने उनकी बाइक की डिग्गी तोड़ कर कलेक्शन के लगभग चार लाख पचपन हजार  रुपए उड़ा लिया। एजेंसी मालिक ने बताया कि यह घटना एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक बाइक के पहुंचता है और कुछ देर इधर उधर देखने के बाद बाइक की डिग्गी को तोड़ता है और उसमें रखे गए रुपए को एक झोले में रखता है और फिर आराम से सड़क को पार कर निकल जाता है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!