November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

राष्ट्रीय लोक अदालत में दाखिल वादों के निस्तारण में जनपद न्यायालय देवरिया ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

माननीय न्यायाधीशगणों ने सुनवाई कर 54 हजार 751 वादों का निस्तारण कर किया 21,49,53,685 (इक्कीस करोड उन्चास लाख तिरपन हजार छह सौ पचासी) रुपए की धनराशि का सेटलमेंट

जनपद न्यायालय देवरिया में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में दाखिल वादों के निस्तारण में बड़ी उपलब्धि हासिल करने की खबर है। बताया जाता है कि यहां माननीय न्यायाधीशगणों ने सुनवाई कर 54 हजार 751 वादों का निस्तारण किया है। यही नहीं इस दौरान 21,49,53,685 (इक्कीस करोड उन्चास लाख तिरपन हजार छह सौ पचासी) रुपए की धनराशि का सेटलमेंट भी किया गया है। इस शानदार उपलब्धि और सफल आयोजन के लिए जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश यादव ने आभार जताते हुए सभी न्यायाधीशगणों को बधाई दी है।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर अयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और पुष्पांजलि करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश यादव, नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कांत धर दूबे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव इशरत परवीन, फारुकी एवं अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!