November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल सम्पादन के दृष्टिगत 20 नवंबर को आयोजित होगा द्वितीय विशेष अभियान

नाम दर्ज कराने, अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध कराने तथा किसी प्रविष्टि को अपमार्जित कराने हेतु अभियान की तिथि को निर्धारित आवेदन फार्म कर सकते हैं जमा

देवरिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 09 नवंबर से गतिमान है। उक्त कार्यक्रम के सफल सम्पादन के दृष्टिगत  20 नवंबर दिन रविवार को द्वितीय विशेष अभियान नियत की गयी है।

मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल ऑफिसर पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक रहेंगे उपस्थित

जनपद के समस्त अर्ह नागरिक जो दिनांक 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं या ऐसे मतदाता जो निर्वाचक नामावली में पंजीकृत है परन्तु उनकी प्रविष्टि में कोई अशुद्धि है, उसे शुद्ध कराने या किसी की मृत्यु या कोई लड़की अपने पतिगृह चली गयी ऐसे व्यक्तियों का नाम अपमार्जित किये जाने हेतु सर्वसाधारण को उन्होंने अवगत कराया है कि वे उपरोक्तानुसार विशेष अभियान की तिथि को निर्वाचक नामावलियों में अपने नाम दर्ज कराने हेतु फार्म-6, दर्ज प्रविष्टियों में अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध कराने हेतु फार्म-8 एवं किसी प्रविष्टि को अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7 भरकर अपने से संबंधित मतदेय स्थल पर विशेष अभियान की तिथि को अपने बी०एल०ओ० को प्रत्येक दशा में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं, जिससे विधानसभा निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित, शुद्ध तथा अद्यावधिक तैयार करायी जा सके। जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल ऑफिसर पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक अनवरत उपस्थित रहेगें।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!